Home National अग्निवीर बनने को आज 2500 अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा, जानें कब आएगा रिजल्ट

अग्निवीर बनने को आज 2500 अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा, जानें कब आएगा रिजल्ट

0
अग्निवीर बनने को आज 2500 अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा, जानें कब आएगा रिजल्ट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सेना दिवस पर अग्निवीर बनने को 2500 से अधिक अभ्यर्थी रविवार को लिखित परीक्षा में बैठेंगे। 39 जीटीसी परिसर स्थित आर्मी स्कूल में सुबह 11 से 12 बजे तक परीक्षा होगी। एक घंटे की लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के जरिए होगी। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल ऋषि दुबे ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी शनिवार शाम को ही पहुंचने लगे थे। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को कई जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। रात 12 बजे के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मौजूद होना होगा। इसके बाद फोटो से मिलान किया जाएगा। बायोमेट्रिक परीक्षण के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति मिलेगी। लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए सेना भर्ती कार्यालय में शनिवार को पूरे दिन तैयारियां चलती रहीं। 

उल्लेखनीय है कि वाराणसी समेत 12 जनपदों के लिए 16 नवंबर से छह दिसंबर के बीच भर्ती रैली हुई थी। उसमें सफल अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देने जा रहे हैं। 

यूएचक्यू कोटे के 50 भी अभ्यर्थी 

भर्ती रैली में पास हुए अभ्यर्थियों के अलावा 50 अभ्यर्थी यूएचक्यू यानी यूनिट हेड क्वार्टर (39 जीटीसी ) के हैं। उन्हें भी परीक्षा में शामिल किया जाएगा। 

तीन सौ अभ्यर्थी सी सर्किफिकेट वाले

निदेशक ने बताया कि रैली के दौरान दौड़, शारीरिक परीक्षा, कागजात चेकिंग और मेडिकल में सफल हुए करीब 300 अभ्यर्थी एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक हैं। वे केवल परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराएंगे।  

अगले महीने तक परिणाम आने की संभावना

लिखित परीक्षा के बाद राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट बनेगी। उसके आधार पर अगले माह परिणाम आने की संभावना है। इस आधार पर सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी से छह से सात सौ युवकों को सेना में जाने का मौका मिलेगा। निदेशक ने बताया कि इस कार्यालय से हर साल छह से सात सौ जवान सेना में जाते रहे हैं। 

आजादी के पहले से भर्ती 

सेना भर्ती कार्यालय सन 1945 का है। तब ब्रिटिश शासन के एनआईएफ (नेटिव इंफेंटरी फोर्स) के तहत जवान तैयार होते थे। कैंटोंमेंट बोर्ड साल 1811 से संचालित है। तब से यहां सैन्य गतिविधियां चल रही हैं। सेना भर्ती का यह कार्यालय 39 जीटीसी में होल्डिंग लॉज के रूप में शुरू हुआ था। साल 2005 से यह मौजूदा स्थान पर चल रहा है।

[ad_2]

Source link