
[ad_1]
Indian Army Agniveer Bharti 2023 : इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए गाजीपुर के युवाओं ने गजब का जज्बा दिखाया है। यहां के युवा आवेदन देने में पहले पायदान पर हैं। कुल आवेदकों में से सर्वाधिक 7,517 अभ्यर्थी इसी जिले से हैं। वहीं सोनभद्र जिले से सबसे कम, जबकि वाराणसी का आंकड़ा 3,258 है। अग्निवीर योजना के तहत जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन, स्टोर कीपर के पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे। सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े जिलों वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर के अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं। इनमें गाजीपुर के बाद बलिया से अधिक आवेदन आये हैं।
बलिया के 6,068 युवाओं ने आवेदन किया है। जबकि गोरखपुर से 5,439 आवेदन आये हैं। आठवीं पास ट्रेड ग्रेड के लिए 319 आवेदन आये हैं। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल ऋषि दुबे के अनुसार 17 अप्रैल से ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है। इसकी जानकारी वेबसाइट पर जल्द दर्शाई जाएगी।
अग्निवीर भर्ती में डिजिलॉकर यूं खोलेगा धोखेबाजों की पोल
जिले कुल आवेदन
आजमगढ़ 4,509
बलिया 6,068
चंदौली 2,563
देवरिया 4,262
गाजीपुर 7,517
गोरखपुर 5,439
जौनपुर 3,828
मऊ 2,682
मिर्जापुर 2,088
भदोही 1,302
सोनभद्र 0392
वाराणसी 3,258
कुल 43,908
जनरल ड्यूटी को 35,314 आवेदन
कुल आवेदनों में जनरल ड्यूटी के लिए 35,314, टेक्निकल पद पर 1,418 तथा क्लर्क पद के लिए 4,223 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे हैं।
[ad_2]
Source link