Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsअग्निवीर भर्ती : वाराणसी और गोरखपुर में कुल 15 सेंटर पर होगी...

अग्निवीर भर्ती : वाराणसी और गोरखपुर में कुल 15 सेंटर पर होगी परीक्षाएं, देखें एग्जाम सेंटरों की लिस्ट


इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 17 से 26 अप्रैल के बीच वाराणसी और गोरखपुर के 15 केंद्रों पर तीन शिफ्ट में होंगी। सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल ऋषि दुबे ने बताया कि वाराणसी में कुल 11 और गोरखपुर में चार सेंटर बनाए गए हैं। 17 और 18 अप्रैल को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र सेना की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अन्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड तीन दिन में अपलोड कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस बार वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर से 43,908 आवेदन आये हैं।

Admit Card Direct Link

वाराणसी में परीक्षा केंद्र

देवा महिला कॉलेज आजमगढ़ रोड, डॉ. घनश्याम सिंह कॉलेज आफ एजुकेशन आजमगढ़ रोड, आईएचएनसी महावीर बाजार आजमगढ़ रोड, ईऑन डिजिटल जोन आईडीजेड आयर बाजार, ईऑन डिजिटल जोन आईडीजेड हरहुआ चौराहा, सारनाथ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नॉलॉजी, डिजिट्रैक आईटी सर्विस अवसानगंज, ज्ञानदा इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर ट्रेनिंग महमूरगंज, इंस्टीट्यूट आफ हार्डवेयर नेटवर्किंग एंड कम्यूनिकेशन सेंटर सारनाथ, पूर्णोदय महिला महाविद्यालय बच्छांव, विद्या इंस्टीट्यूट आफ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी उमरहां बाजार।

गोरखपुर के परीक्षा केंद्र

ईऑन डिजिटल जोन आईडीजेड नौसढ़ चौक, पार्वती डिजिटल जोन बशारतपुर, बुद्धा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नॉलॉजी जीआईडीए गोरखपुर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस ऑनलाइन एक्जामिनेशन सेंटर तुरा बाजार पिपराइच रोड। 

जिलावार अभ्यर्थियों की संख्या

जिला        आवेदक

गाजीपुर    7,517

बलिया    6,068

आजमगढ़    4,509

गोरखपुर    5,439

जौनपुर    3,828

देवरिया    4,262

वाराणसी    3,258

मऊ        2,682

चंदौली    2,563

मिर्जापुर    2,088

भदोही    1,302

सोनभद्र    0392

कुल        43,908        



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments