ऐप पर पढ़ें
Redmi 10 Power at Hefty Discount: क्या आप वाकई अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिस पर आपको भारी छूट मिल सके। तो अमेजन पर आया है आपके लिए स्पेशल ऑफर। यह डील Redmi 10 Power पर है अमेजन इस पर 34% का डिस्काउंट दे रहा है। साथ ही इस फोन पर कई बैंक ऑफर्स भी हैं जिसकी मदद से आप इसे और भी सस्ते में खरीद पाएंगे।
Redmi 10 Power पर डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स
Redmi 10 Power पर अमेजन 6500 रुपये की छूट दे रहा है। रेडमी के इस स्मार्टफोन का एमआरपी 18999 रुपये है लेकिन इसे अभी बेस्ट डिस्काउंट के साथ 12499 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी हैं जिसके बाद आप इसे लगभग 10,000 रुपये में खरीद पाएंगे।
डेटा की रोक-टोक खत्म! एक दिन में खर्च कर सकते हैं 25GB डेटा, फ्री Call-SMS और कई फायदे भी
Redmi 10 Power पर मिलने वाले बैंक ऑफर्स
1. ग्राहकों को सभी बैंकों के कार्ड फोन को खरीदने पर 1000 रुपये मिलेगी। यानी की इस डिस्काउंट के बाद फोन आपको 11,499 रुपए का पड़ेगा।
2. आप एचडीएफसी बैंक कार्ड ईएमआई लेनदेन पर फ्लैट 1250 रुपये की तत्काल छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।
3. अमेजन एचडीएफसी बैंक कार्ड से ईएमआई लेनदेन पर 3000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है।
4. वहीं एचएसबीसी कैशबैक कार्ड से आपको 250 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
सबसे खास डील! Redmi Smart TV को ₹10,000 से कम में खरीदें, मिल रही 14,000 की छूट
Redmi 10 Power को क्यों खरीदना अच्छा
Redmi 10 Power स्मार्टफोन एक सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में आता है जो 8GB रैम और 128GB ROM है। Redmi 10 Power स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी है। फोन में आपको 50MP + 2MP और 5MP फ्रंट क्लिकर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा। यह डिवाइस आपको एक बेहतरीन 6.71-इंच डिस्प्ले भी प्रदान करता है। यह प्रीमियम स्मार्टफोन दो शानदार कलर ऑप्शन पावर ब्लैक और स्पोर्टी ऑरेंज में उपलब्ध है जो इसे स्टाइलिश लुक देता है।