अजब-गजब : कछुआ और खरगोश के बीच रेस की कहानी तो हम सब ने बचपन में सुनी होगी. बस ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ है. एमपी के खंडवा में वनरक्षक भर्ती के लिए दौड़ हो रही थी. जिसें अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 24 किलोमीटर दौड़ना था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, दौड़ में कुल 61 अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें ग्वालियर के डबरा के 21 वर्षीय युवक पहाड़ सिंह भी शामिल थे.
पहाड़ सिंह ने तीन घंटे में ही 21 किलोमीटर की दूरी तय कर ली. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो दूसरे प्रतिभागी उन्हें दूर-दूर तक नजर नहीं आए. इस पर पहाड़ सिंह ने सोचा कि थोड़ा सुस्ता लिया जाए. वह यह सोचकर सड़क किनारे डंपर की आड़ में लेट गया. उन्हें ऐसी नींद आई कि दौड़ खत्म होने तक सोते रहे.
दौड़ खत्म होने के बाद पता चला
आपके शहर से (भोपाल)
दौड़ खत्म होने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों की गिनती की. जिसमें पहाड़ सिंह नदारत थे. अब उनकी खोज शुरू हुई. वन विभाग ने उन्हें सड़क किनारे सोता हुआ पाया. थोड़े से आलस से पहाड़ सिंह भर्ती से बाहर हो गए. जबकि वह आराम से पास कर सकते थे.
भर्ती दौड़ में 51 युवक हुए पास
वनरक्षक भर्ती के लिए हुई दौड़ में कुल 51 युवक पास हो गए. डीएफओ देवांशु शेखर ने बताया कि यह भर्ती दौड़ आदिम जनजाति वर्ग के लिए थी. जिसमें खंडवा के लिए 38 वैकेंसी थी.
ये भी पढ़ें:
पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग कहां होती है? LBSNAA के बाद कहां जाते हैं ट्रेनी?
IPS नवजोत सिमी कितना कमाती हैं? ड्राइवर, गाड़ी के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Mp news, Mp viral news
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 20:14 IST