Lok Sabha Elections 2024: वलसाड निर्वाचन क्षेत्र गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से एक है। पहले बुलसर के नाम से जानी जाने वाली इस संसदीय सीट के बारे में एक दिलचस्प तथ्य है। वलसाड को ‘बेलवेदर’ सीट कहा जाता है, क्योंकि यह ट्रेंड है कि जो भी पार्टी यहां चुनाव जीतती है वो केंद्र में सरकार बनाती है। वलसाड के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं।
1957 से अब तक वलसाड लोकसभा चुनाव के नतीजे-
- 1957 से 1977 तक इस सीट से कांग्रेस नेता नानूभाई पटेल जीतते रहे। इस दौरान केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी।
- 1977 में नानूभाई पटेल एक बार फिर इस सीट से चुनाव जीते, लेकिन इस बार जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था और तब 1977-80 के बीच केंद्र में जनता पार्टी की सरकार थी।
- 1980-89 तक इस सीट पर कांग्रेस नेता उत्तमभाई पटेल का कब्जा था और तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही।
- 1989 में यह सीट जनता दल के टिकट पर अर्जुनभाई पटेल ने जीती, तब केंद्र में जनता दल की सरकार थी।
- 1991 में यह सीट फिर से उत्तमभाई पटेल के पास रही। 1991-96 के बीच कांग्रेस एक बार फिर केंद्र की सत्ता में थी।
- 1996, 1998 और 1999 में मणिभाई चौधरी ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और 2004 तक एनडीए की सरकार रही।
- 2004 में कांग्रेस के किशनभाई वेस्ताभाई पटेल ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और यह ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी’ थी, जिसने केंद्र में सरकार बनाई। 2009 में वह दोबारा इस सीट पर काबिज हुए और कांग्रेस 2014 तक केंद्र की सत्ता में काबिज रही।
- 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के केसी पटेल ने वलसाड में चुनाव लड़ा और तब से भगवा पार्टी केंद्र की सत्ता में काबिज है।