[ad_1]
मुंबई. अजय देवगन ने बॉलीवुड में एक एक्शन हीरो के तौर पर डेब्यू किया था. साल 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय देवगन के पिता वीरू देवगन भी इंडस्ट्री में स्टंट डायरेक्टर थे. अजय की पहली फिल्म फूल और कांटे के स्टंट को उनके पिता वीरू देवगन ने ही कोरियोग्राफ किया था.
अजय देवगन अपने पिता वीरू देवगन के साथ खास बॉन्ड भी शेयर करते रहे हैं. एक बार अजय देवगन का किसी का झगड़ा हो गया था. झगड़े के दौरान लोगों ने अजय की कार को घेर लिया था और उनकी पिटाई कर दी. इसकी जानकारी जैसे ही अजय के पिता वीरू देवगन को लगी तो वे करीब 200 फाइटर लेकर मौके पर पहुंच गए.
ये है पूरा किस्सा
जी टीवी के प्रोग्राम यारों की बारात में अजय देवगन ने खुद इस किस्से का जिक्र किया था. अजय ने बताया कि वे कॉलेज के दिनों में काफी मस्ती किया करते थे. उनके पास एक कार थी. जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ घूमा करते थे. अजय के साथ कार में साजिद खान भी साथ ही बैठे थे. जब अजय अपनी कार से मुंबई के एक इलाके गुजर रहे थे इसी दौरान अजय की कार किसी से टकरा गई.
यह देखकर कॉलोनी के लोगों ने अजय को घेर लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद अजय के पिता वीरू देवगन को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो वे अपने साथ करीब 200 फाइटर लेकर मौके पर पहुंच गए. कॉलोनी के लोगों को जैसे ही 200 फाइटर दिखाई दिए तो वे वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद वीरू देवगन ने वहां पहुंचकर सीन बना दिया.
कॉलेज के दिनों में खूब झगड़ा करते थे अजय
अजय देवगन फिल्मों ही नहीं कॉलेज के दिनों से ही एक्शन हीरो रहे हैं. कॉलेज के दिनों में अजय देवगन खूब हीरोगीरी किया करते थे. अजय की कॉलेज की दोस्त तब्बू भी इस बात का खुलासा कर चुकी हैं. अजय कॉलेज में काफी फेमस थे. कॉलेज में अजय झगड़े के लिए काफी मशहूर थे. अजय ने कई बार कॉलेज में लोगों को पीटा है. साथ ही कई बार लोगों से पिटाई भी कराई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay Devgn, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 08:09 IST
[ad_2]
Source link