Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeWorldअज़रबैजान के सैनिकों का कोहराम, इस क्षेत्र पर किया कब्जा, मारे गए...

अज़रबैजान के सैनिकों का कोहराम, इस क्षेत्र पर किया कब्जा, मारे गए 200 लोग


Azerbaijan-Armenia War News Update: नागोर्नो-काराबाख से अलग हुए क्षेत्र में अज़रबैजान के सैनिकों ने जमकर आतंक मचाया है. काराबाख के एक अलगाववादी अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अलग हुए क्षेत्र में अज़रबैजान के एक दिवसीय सैन्य अभियान के बाद सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं.

काराबाख क्षेत्र को देखने वाले गेघम स्टेपैनियन (Gegham Stepanyan) ने सोशल मीडिया पर घोषणा की, ‘अज़रबैजान के सैन्य अभियान में कम से कम 200 लोग मारे गए हैं और 400 से अधिक घायल हुए हैं.’ स्टेपैनियन ने बताया कि मृतकों में कम से कम 10 आम नागरिक और 5 बच्चे शामिल हैं.

हालांकि, अज़रबैजान ने सैन्य अभियान में मारे गए लोगों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. वहीं, अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने बुधवार शाम को कहा कि उसके कुछ सैनिक मारे गए हैं और अन्य घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अज़रबैजान ने नागोर्नो-काराबाख से अलग हुए क्षेत्र पर अपना पूर्ण नियंत्रण कर लिया है. इससे पहले सैन्य अभियान में आर्मेनिया के सैनिकों ने उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. इसी के साथ आर्मेनिया ने अज़रबैजान के साथ युद्धविराम पर सहमति जता दी है.

ये भी पढ़ें- नोएडा में अगले 5 दिन लग सकता है भारी जाम, सारे स्कूल किए गए बंद, पुलिस ने WFH की दी सलाह, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

युद्धविराम की घोषणा के बाद आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिनियन ने बताया कि विवादित क्षेत्र में शत्रुता में कमी आई है. अज़रबैजान के सैनिकों ने युद्धविराम के लिए नागोर्नो-काराबाख के अलगाववादियों के सामने सभी हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करने की शर्त रखी थी.

अज़रबैजान ने मंगलवार को काराबाख क्षेत्र में एक दिन का सैन्य अभियान शुरू किया था. पहले मिली रिपोर्ट के अनुसार, 25 लोगों की जान चली गई थी. नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में बारूदी सुरंग विस्फोट में चार सैनिकों और दो नागरिकों की मौत के कुछ घंटों बाद अज़रबैजान ने सैन्य अभियान के शुरुआत की घोषणा की थी.

Tags: Azerbaijan News, Middle east, War



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments