Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNational'अजित को माफ नहीं करेंगे' सुप्रिया के बयान के बाद शरद पवार...

‘अजित को माफ नहीं करेंगे’ सुप्रिया के बयान के बाद शरद पवार के तेवर कड़े


सतारा/ महाराष्ट्र. महाराष्ट्र में सुप्रिया सुले के उस बयान पर राजनीति तेज हो गई है जिसमें उन्होंने कहा था, ‘अजित पवार हमारे नेता है..’ सुप्रिया के इस बयान के बाद एनसीपी के भीतर खासी चर्चा तो थी ही महाराष्ट्र के राजनीतिक दल भी हैरान थे. अब इसी पर शरद पवार ने सफाई दी है. शरद पवार ने कहा कि सुप्रिया और अजित भाई बहन की तरह हैं और इसके पीछे राजनीतिक अर्थ तलाशने की जरूरत नहीं है. ये बयान छापना मीडिया की गलती है. हम अजित पवार को कभी माफ नहीं करेंगे.

सुप्रिया के बयान के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार कहते हैं, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अजित पवार हमारे नेता हैं. या सुप्रिया सुले ने ऐसा कहा था. वे भाई-बहन की तरह हैं और इसके पीछे राजनीतिक अर्थ तलाशने की जरूरत नहीं है. मैंने यह नहीं कहा कि अजित पवार हमारे नेता हैं. यह आपकी (मीडिया की) गलती है. सुप्रिया ने यही कहा था और यह समाचार पत्रों में भी छपा था. उन्होंने जिस तरह का रुख अपनाया है, उसे देखते हुए वह हमारे नेता नहीं हैं.’

शरद पवार ने कहा, बयान को गलत तरीके से लिया
शरद पवार ने यू टर्न लेते हुए कहा कि बयान को गलत तरीके से लिया गया. अजीत पवार पर सुप्रिया सुले ने यह बोला था, दोनों भाई बहन हैं. शरद पवान ने कहा, ‘अजीत पवार ने पहले भी यह गलती की थी, तब हमने माफ कर दिया था, लेकिन अब नहीं करेंगे.’

Tags: Ajit Pawar, Maharashtra News, Maharashtra Politics, Sharad pawar





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments