Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNational'अजित दादा खुद 90 से ज्यादा सीट मांग रहे, शिंदे को...?' संजय...

‘अजित दादा खुद 90 से ज्यादा सीट मांग रहे, शिंदे को…?’ संजय राउत का बड़ा बयान


Image Source : FILE
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत।

नई दिल्ली: शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है। राउत ने कहा है कि शिंदे की हालत अब ‘न घर का, न घाट का’ जैसी हो गई है। उन्होंने कहा कि मेरा आज भी यही दावा है कि राज्य को नया मुख्यमंत्री मिलेगा। अजित पवार के मसले पर ज्यादा बोलने से इनकार करते हुए राउत ने कहा यह घटनाक्रम तो अपेक्षित था। उन्होंने कहा कि अजित पवार खुद के लिए 90 से ज्यादा विधानसभा सीटें मांग रहे हैं, ऐसे में सोचा जा सकता है कि शिंदे को क्या मिलेगा।

‘एकनाथ शिंदे की जरूरत खत्म’

संजय राउत ने कहा, ‘बहुमत होने के बावजूद बीजेपी ने एनसीपी को शामिल किया, इसका मतलब अब बीजेपी के लिए शिंदे की जरूरत खत्म हो गई है। शिंदे की अवस्था न घर का न घाट का जैसी है। यह स्थिति के लिए वह खुद जिम्मेदार है। शिंदे ने कहा था कि छगन भुजबल के साथ नही बैठेंगे क्योंकि उन्होंने बालासाहेब को गिरफ्तार किया था। अजित पवार और NCP के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ी और अब यही अजित पवार और भुजबल शिंदे की गोद मे आ बैठे हैं। है क्या आपके ( शिन्दे) के पास स्वाभिमान?’

‘राज्य को नया मुख्यमंत्री मिलेगा’
संजय राउत ने आगे कहा, ‘मेरा आज भी यही दावा है कि राज्य को नया मुख्यमंत्री जल्द मिलेगा। एनसीपी में क्या चल रहा था, हमारा काम नही। अजित पवार का घटनाक्रम अपेक्षित था। अजित दादा 90 से ज्यादा सीट मांग रहे हैं, तो इन्हें (शिंदे) को क्या मिलेगा। इनसे चर्चा भी नहीं की जाएगी।’ बता दें कि महाराष्ट्र में अजित पवार और शरद पवार में NCP के स्वामित्व को लेकर जंग चल रही है। अजित पवार ने साफ कह दिया है कि उनका गुट ही असली एनसीपी है। वहीं, पवार परिवार में बगावत के बाद महाराष्ट्र का सियासी गणित पल-पल बदलता जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments