Home National अजित पवार के दिल में कब पड़ा ‘बगावत का बीज’? जानें शरद पवार की NCP में टूट की कहानी

अजित पवार के दिल में कब पड़ा ‘बगावत का बीज’? जानें शरद पवार की NCP में टूट की कहानी

0
अजित पवार के दिल में कब पड़ा ‘बगावत का बीज’? जानें शरद पवार की NCP में टूट की कहानी

[ad_1]

मुंबई. 2019 की सुबह जैसे ही रविवार को हुए नाटकीय घटनाक्रम में एनसीपी नेता अजित पवार ने एक बार फिर से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को ही तोड़कर महा विकास आघाड़ी (MVA) को ‘महा ब्रेक अघाड़ी’ के रूप में सीमित कर दिया. इसी के साथ पिछले कुछ महीनों से अजित पवार के एनसीपी के भीतर नाराज होने और सीएम या डिप्टी सीएम की कुर्सी न दिए जाने पर पार्टी छोड़ने की इच्छा की सभी अटकलें सच साबित हुईं.

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और उनकी बेटी एवं पार्टी की नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय विपक्षी मोर्चा बनाने का प्रयास करने के लिए पिछले सप्ताह पटना गए हुए थे. उसी दौरान एनसीपी को तोड़ने को लेकर भाजपा के साथ अजित पवार की बातचीत परवान चढ़ी. सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि अजित पिछले एक हफ्ते से बीजेपी शिंदे खेमे के संपर्क में थे. इसकी आखिरी कड़ी शरद पवार का अजित पवार को एनसीपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का वादा नहीं करना था.’

अजित पवार के पास कितने विधायकों का समर्थन?
सूत्रों का कहना है कि अजित पवार को भाजपा ने उनका हक भी दिया है. उन्होंने कहा, ‘अजित पवार के पास हमेशा एनसीपी विधायकों का बहुमत रहा है. उन्होंने आज भी यही दिखाया है.’ अजित ने हमेशा स्पष्ट किया है कि उनकी कोई राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा नहीं है, बल्कि वह महाराष्ट्र में राकांपा का नेतृत्व करना चाहते हैं. उनका मानना था कि इसकी जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, तेलंगाना में बीआरएस, आंध्र में वाईएसआरसीपी या बिहार में राजद के विपरीत राकांपा कभी भी महाराष्ट्र में क्षेत्रीय खिलाड़ी के रूप में अपने दम पर सत्ता में नहीं आ पाई थी.

सुप्रिया सुले को पाॅवर मिलते ही अजित पवार के बदले तेवर
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि रविवार के विद्रोह के बीज 10 जून को बोए गए थे, जब शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया था. जबकि अजित पवार के लिए किसी भूमिका की घोषणा नहीं की गई थी, जो विपक्ष के नेता ‘एलओपी’ के रूप में कार्य करते हैं.


पार्टी में पद न मिलने से अजित का असंतोष भांप गई थी बीजेपी

अजित ने पिछले महीने राकांपा के 25वें स्थापना दिवस पर जवाब देते हुए कहा था कि वह विपक्ष के नेता का पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने खुले तौर पर राकांपा के प्रदेश प्रमुख पद की वकालत की थी, लेकिन शरद पवार ने अपने भतीजे की इच्छा को पूरा नहीं किया. ऐसा लगता है कि भाजपा ने अजित के असंतोष और अपमान की भावना को भांपते हुए उन्हें एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस सरकार में अपने वफादारों के लिए मंत्री पद के साथ साथ उपमुख्यमंत्री के पद की पेशकश की.

मई से ही बीजेपी और शिंदे से चल रही थी तोड़फोड़ की बात
अजित ने मई से भाजपा शिंदे सरकार के साथ पर्दे के पीछे से जो बातचीत शुरू की थी. वह आखिरकार रविवार को रंग लाई, जब उन्होंने राकांपा में तख्तापलट कर दिया. लेकिन क्या महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ मोर्चे में नई असहज व्यवस्था टिक पाएगी? फिलहाल, भाजपा इस बात से खुश दिख रही है कि उसने पिछले साल शिवसेना में विभाजन के बाद महा विकास अघाड़ी को लगभग ध्वस्त कर दिया है, जिसके कारण उद्धव ठाकरे सरकार गिर गई थी.

लोकसभा चुनाव में कितना दम दिखाएगी ये तिकड़ी
यह कदम लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भी उठाया गया है. जहां भाजपा एकनाथ शिंदे और अजित पवार जैसे नेताओं की मदद से महाराष्ट्र की 48 सीटों पर बड़ा स्कोर करने की योजना पर काम किया जा सकेगा. महाराष्ट्र की राजनीति में अगला दांव अब क्या देखने को मिलेगा इसके लिए फिलहाल इंतजार ही करना होगा.

Tags: Ajit Pawar, BJP, Maharashtra Politics, Sharad pawar

[ad_2]

Source link