Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeNationalअतीक अहमद के एक और राजदार पर होगा 'प्रहार', खुलेगा माफियागीरी का...

अतीक अहमद के एक और राजदार पर होगा ‘प्रहार’, खुलेगा माफियागीरी का काला चिट्ठा!


प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के वित्तीय मददगार यानी फाइनेंसर खालिद जफर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी अपना शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में खालिद जफर से पूछताछ करेगी. खालिद जफर अतीक अहमद का करीबी रिश्तेदार है. वह अतीक की बहन का दामाद है. खालिद जफर अतीक अहमद के प्रापर्टी के कारोबार को भी देखता है.

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या किए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अतीक के करीबियों पर छापेमारी की थी. उस दौरान खालिद जफर के कसारी घर पर ईडी की छापेमारी में जमीनों से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले थे. करोड़ों के लेनदेन और बैंक से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुआ था. जिसके बाद बयान दर्ज कराने के लिए ईडी ने खालिद जबर को नोटिस जारी किया था. लेकिन, ईडी के नोटिस के बाद भी खालिद जफर बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा.

अब खालिद जफर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है. फिलहाल खालिद जफर फरार चल रहा है. बता दें कि उसके खिलाफ हाल में ही हिफर्जुरहमान ने धूमनगंज थाने में 50 लाख की रंगदारी मांगने का एक मुकदमा भी दर्ज कराया है. इस मुकदमे में खालिद जफर का भाई माज और बहनोई इरफान हसन भी आरोपी बनाए गए थे.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बहनोई इरफान हसन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रयागराज पुलिस भी खालिद जफर और उसके भाई माज की तलाश में जुटी हुई है. दूसरी ओर माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से ही खालिद जफर फरार है.

Tags: Allahabad news, Prayagraj Crime News, Prayagraj News, Up crime news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments