Home National अतीक अहमद हत्याकांड: लल्ला बोला-गुड्डू मुस्लिम के खून में दगाबाजी जिसके साथ रहा उसकी हुई हत्या

अतीक अहमद हत्याकांड: लल्ला बोला-गुड्डू मुस्लिम के खून में दगाबाजी जिसके साथ रहा उसकी हुई हत्या

0
अतीक अहमद हत्याकांड: लल्ला बोला-गुड्डू मुस्लिम के खून में दगाबाजी जिसके साथ रहा उसकी हुई हत्या

[ad_1]

उमेश पाल हत्याकांड में फरार गुड्डू मुस्लिम पर अतीक अहमद के खिलाफ गद्दारी करने का आरोप यूं ही नहीं लग रहा है। गुड्डू मुस्लिम पहले भी कभी वफादार नहीं रहा। गुरुवार को गुड्डू मुस्लिम के बारे में उसके बारे में जानकारी रखने वाले अयोध्या के रणधीर सिंह लल्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा।

अयोध्या के दो करीबियों की हत्या 
लल्ला के मुताबिक 1996 के समय अयोध्या की गलियों में गुड्डू मुस्लिम घूमता था। वह सत्येंद्र सिंह के लिए काम करता था। उस वक्त सत्येन्द्र सिंह की पवन पांडेय व संतोष सिंह से टशन चल रही थी। उन लोगों ने सत्येंद्र की हत्या के लिए गुड्डू का इस्तेमाल किया। एक दिन सत्येंद्र के साथ गुड्डू जा रहा था। अचानक से गाड़ी से उतरकर पीछे चल रही एक कार में बैठ गया। उसके पास राइफल थी। कार की रफ्तार धीमी हो गई। तभी अचानक सत्येंद्र सिंह पर हमला करके हत्या कर दी गई। गुड्डू अपनी कार लेकर गांव में भाग निकला था। इस घटना के कुछ समय बाद उसने संतोष सिंह के साथ भी गद्दारी की। संतोष को घर से बुलाकर लखनऊ ले गया। रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में संतोष की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: अतीक को बताया शेर, हत्या को शिकार, बस संचालक वाराणसी से गिरफ्तार, प्रयागराज में करता है बस संचालन

अशरफ ने बोला गुड्डू…और मिली गोली
लल्ला की मानें तो संतोष की मौत से सनसनी फैली थी, क्योंकि संतोष की गुड्डू ने ही धनंजय सिंह और अभय सिंह से परिचय कराया था। इस मर्डर के बाद कई लोगों ने नाराजगी जताई। इस बीच श्रीप्रकाश शुक्ला से भी गुड्डू संबंध बना लिया था लेकिन एसटीएफ को मुखबिरी देकर श्रीप्रकाश को मरवा दिया। इधर, गुड्डू 2003 में अतीक एंड कंपनी का करीबी बन गया। 2005 में राजूपाल हत्याकांड में वह नामजद रहा। उमेश पाल हत्याकांड में फरार होने के बाद गुड्डू ने फिर अपनी चाल दिखाई। अतीक और अशरफ की हत्या से पहले भी गुड्डू मुस्लिम का नाम सामने आया। अशरफ ने जैसे ही गुड्डू का नाम लिया कि हत्यारोपियों ने दोनों भाइयों को गोलियों से भून दिया। लल्ला की मानें तो गुड्डू मुस्लिम का ऐसा कोई सगा नहीं जिसको उसने ठगा नहीं। पांच लाख इनामी गुड्डू मुस्लिम अभी तक पकड़ा नहीं गया है।

[ad_2]

Source link