[ad_1]
नई दिल्ली. प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम की गई हत्या को लेकर राज्य की पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. इन दोनों की शनिवार रात पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. औवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैंने शुरू से कहा था उत्तर प्रदेश में रूल ऑफ़ लॉ के तहत नहीं रूल ऑफ़ गन के तहत सरकार चला रही है.’
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत के संविधान पर लोगों का यकीन इससे कम होगा. इसकी निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. कल का मर्डर जो हुआ उससे भारत का हर नागरिक जो संविधान पर कानून पर विश्वास करता है वो डरा हुआ है.’
गोली मारकर धार्मिक नारे लगाने वाले को आतंकवादी नहीं कहेंगे?
ओवैसी ने इसके साथ ही इस हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाली कमिटी से जांच कराने की मांग करते हुए कहा, ‘वह (कोर्ट) इसका स्वत: संज्ञान ले और इस पर एक समयसीमा के भीतर जांच होनी चाहिए.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कमेटी में उत्तर प्रदेश का कोई भी अधिकारी शामिल न हो, क्योंकि उनकी मौजूदगी में यह हत्या हुई है.
ओवैसी ने साथ ही कहा कि यह एक ‘कोल्ड ब्लडेड’ हत्या थी. यह घटना कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. उन्होंने कहा, ‘आप गोली मारकर धार्मिक नारा क्यों लगा रहे हैं? इनको आतंकवादी नहीं कहेंगे तो देशभक्त कहेंगे? क्या यह (भाजपा) फूल का हार पहनाएंगे?’
एनकाउंटर का जश्न मनाने वाले शर्म में डूब मरे
वहीं अतीक के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर का जिक्र करते हुए एआईएमआईएम चीफ ने कहा, ‘जो लोग एनकाउंटर का जश्न मना रहे थे, शर्म से डूब मरो तुम लोग. आप किसी को मारकर रूल ऑफ़ लॉ को कमजोर कर रहे हैं और संविधान को कमजोर कर रहे हैं.’
ओवैसी ने इस घटना की जिम्मेदारी सीएम योगी पर डालते हुए उनके इस्तीफे तथा बाल सुधार गृह में बंद अतीक अहमद के दो बेटे को छोड़ने की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘ये सारी ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर आती है और वो सदन में खड़े होकर बोला था कि मिट्टी में मिला देंगे. मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें और जो (अतीक के) दो बच्चे हैं उनको जुवेनाइल होम से छोड़ा जाए, ताकि वो अपने वालिद को देख सकें या जनाजे में शामिल हो सके.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asaduddin owaisi, Atiq Ahmed, UP news, UP police
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 09:28 IST
[ad_2]
Source link