Home National अतीक का ये वकील उमेश पाल की हत्‍या में भी बना आरोपी, साजिश रचने के साथ शूटरों की मदद भी की 

अतीक का ये वकील उमेश पाल की हत्‍या में भी बना आरोपी, साजिश रचने के साथ शूटरों की मदद भी की 

0
अतीक का ये वकील उमेश पाल की हत्‍या में भी बना आरोपी, साजिश रचने के साथ शूटरों की मदद भी की 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Umesh Pal Murder Case: यूपी के प्रयागराज के धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को उमेश पाल की हत्या में साजिश रचने और शूटरों की मदद करने का आरोपी बना दिया है। इस केस में अधिवक्ता के बेटे का नाम भी विवेचना में प्रकाश में लाया गया है। अब पिता-पुत्र पर तिहरे हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई करेगी। जेल में बंद अधिवक्ता खान को जल्द ही पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड में एक ऐसे वकील की तलाश है जिसने आईफोन से शूटरों को उमेश पाल के बारे में जानकारी शेयर की थी। 

अतीक अहमद के गुनाहों के राजदार रहे खान सौलत के खिलाफ पहली बार उमेश पाल ने अपने अपहरण केस में अतीक अहमद के साथ उसको नामजद किया था।  28 मार्च को कोर्ट ने अपहरण कांड पर फैसला सुनाया। इसमें अतीक अहमद, वकील खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी को उम्रकैद की सजा हुई थी। खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी नैनी जेल में बंद हैं। धूमनगंज पुलिस ने अब उमेश की हत्या में भी खान सौलत को आरोपी बना दिया। अधिवक्ता पर शूटरों की मदद करने का आरोप है। 

ईडी को खान सौलत के घर के अतीक की करोड़ों की बेनामी संपत्तियों के पेपर मिले हैं। ईडी की टीम अलग से जांच कर रही है। वहीं उमेश पाल मर्डर केस में एक और अधिवक्ता पुलिस के रडार है जिसने उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की मदद की थी। उसी ने कचहरी से निकले ही शूटरों की लोकेशन बताई थी। उस वकील को भी आईफोन दिया गया था। 

[ad_2]

Source link