Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeNationalअतीक के गुनाहों की छाया अब नाबालिग बेटे पर भी, उमेश पाल...

अतीक के गुनाहों की छाया अब नाबालिग बेटे पर भी, उमेश पाल हत्‍याकांड में भूमिका के मिले सबूत; ‘ठाकुर’ भी बनेगा आरोपी 


ऐप पर पढ़ें

Atiq Son In Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के गुनाहों की काली छाया उसके नाबालिग बेटे पर भी पड़ गई है। मेश पाल हत्याकांड में पुलिस को अतीक अहमद के चौथे बेटे के खिलाफ भी संलिप्तता के ठोस साक्ष्य मिले हैं। उसी ने आईफोन की आईडी बनाने में मदद की थी। अपनी मां शाइस्ता परवीन के साथ साजिश में शामिल रहा। 

अतीक अहमद के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ के आईफोन के फेसटाइम में इस नाबालिग बेटे की ठाकुर के नाम से आईडी मिली है। इससे साफ हो गया कि वह भी अलग आईफोन से इन शूटरों के संपर्क में था। अभी तक धूमनगंज पुलिस ठोस साक्ष्य न होने के कारण उसे आरोपित नहीं किया था। लेकिन अब पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में नाबालिग को भी आरोपी बनाने जा रही है।

स्कूल रजिस्टर में अंकित थी आईडी

उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने के बाद सभी के लिए आईफोन खरीदे गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक के नाबालिग बेटे ने आईफोन के फेसटाइम पर ठाकुर के नाम से अपनी आईडी बनाई। उसी ने फेसटाइम के बारे में सभी को जानकारी दी।

अतीक के कहने पर नाबालिग बेटे ने सभी आईफोन की आईडी बनाई और एक रजिस्टर में अंकित भी किया था। वह रजिस्टर उसके स्कूल का था। इस रजिस्टर को पुलिस ने अतीक के मुंशी राकेश की निशानदेही पर बीते दिनों बरामद किया था। बरामद रजिस्टर में अतीक समेत सभी शूटरों की आईडी लिखी थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments