
[ad_1]
असदुद्नीन ओवैसी
नयी दिल्ली: एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने असद और गुलाम के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि एनकाउंटर से इंसाफ नहीं होता है, मैं हमेशा इसके खिलाफ रहा हूं। ओवैसी ने कहा कि कानून के मुताबिक सत्ता चलाना चाहिए। कानून के दायरे में इंसाफ होना चाहिए। ओवैसी ने उमेश पाल और राजूपाल की हत्या की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि आरोपियों को कानून के दायरे में रहते हुए इंसाफ के कटघरे में लाना चाहिए।
धर्म के नाम पर एनकाउंटर का आरोप
इससे पहले बृहस्पतिवार को असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर धर्म के नाम पर एनकाउंटर करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया था और कहा था कि क्या हरियाणा में दो युवकों को जलाने वालों को भी किसी मुठभेड़ में मारा जाएगा? ओवैसी तेलंगाना के निजामाबाद में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस साल फरवरी में हरियाणा में जुनैद और नसीर की कथित गौरक्षकों द्वारा हत्या का जिक्र किया। उन्होंने सवाल किया, “हरियाणा में किसकी सरकार है? क्या घरों पर बुलडोजर नहीं चलाया जा रहा है? क्या आप जुनैद और नसीर की जान लेने वालों को गोली मार देंगे?” ओवैसी ने कहा, ” आप धर्म के नाम पर मुठभेड़ करते हैं। क्या आप जुनैद और नसीर के हत्यारों का सफाया कर सकते हैं? आप ऐसा नहीं करेंगे।
उड़ाई जा रही हैं कानून की धज्जियां
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद की उत्तर प्रदेश में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की तथाकथित मुठभेड़ों के जरिए कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, “आप संविधान का एनकाउंटर करना चाहते हैं। आप कानून के शासन को कमजोर करना चाहते हैं। फिर अदालतें, सीआरपीसी (दण्ड प्रक्रिया संहिता), आईपीसी (भारतीय दंड संहिता), न्यायाधीश, सरकारी वकील किस लिए हैं?”
एनकाउंटर में असद और गुलाम को मार गिराया
बता दें कि बृहस्पतिवार को यूपी एसटीएफ ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दो गनर्स की हत्या के बाद असद और गुलाम फरार थे। पुलिस को सरगर्मी से अपराधियों की तलाश थी। दोनों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की कई टीमों को लगाया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, झांसी में बृहस्पतिवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम मारे गए।
[ad_2]
Source link