नया साल शुरू होने में चंद दिन बचे हैं। 2023 में कई जोड़ियां अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करती दिखेंगी। सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी को लेकर लंबे समय से कयास लग रहे हैं। अथिया किक्रेटर केएल राहुल को कई सालों से डेट कर रही हैं। सुनील शेट्टी से जब शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था ‘जल्द होगी’। उन्होंने डेट्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया था। इस बीच अब अथिया और केएल राहुल की शादी की तारीख को लेकर नई जानकारी आई है।
इस दिन से शुरू होगी बिग फैट वेडिंग
अगला साल शुरू होते ही कपल की शादी की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी। अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, लव बर्ड्स की शादी की रस्में 21 से 23 जनवरी 2023 तक होगी। उनके परिवार के सदस्य और करीबी लोग ही इस बिग फैट वेडिंग में आमंत्रित रहेंगे। केएल राहुल से जुड़े सूत्र ने बताया कि कपल दिसंबर के आखिर में इनवाइट भेजना शुरू करेगा जिससे मेहमान 21 से 23 जनवरी की तारीख को पहले से बुक कर लें।
रिसेप्शन में शामिल होंगे बॉलवुड सितारे
21 जनवरी से प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो जाएगी। इसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन होगा। शादी की रस्में साउथ इंडियन तरीके से होगी। अभी तक इस बारे में अथिया की टीम की ओर से कोई रिएक्शन नहीं मिल पाया है। शादी के बाद रिसेप्शन के कार्यक्रम में बॉलीवुड और खेल जगत के सेलिब्रिटीज शामिल होंगे।
केएल राहुल ने ली छुट्टी
इससे पहले खबरें थीं कि केएल राहुल ने बीसीसीआई से शादी के लिए छुट्टी ले ली है। उन्होंने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक मांगा है। उन्हें छुट्टी की अनुमति दे दी गई है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया था कि केएल राहुल ने निजी काम की वजह से छुट्टी मांगी है।