
[ad_1]
Last Updated:
अदिति राव हैदरी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में राहुल मिश्रा का स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन गाउन पहना, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिखीं. यह गाउन 2,600 मानव घंटों में तैयार किया गया था.

अदिति राव हैदरी कान्स में इस बार चौथी बार हिस्सा ले रही हैं.
हाइलाइट्स
- अदिति राव हैदरी ने कान्स 2025 में राहुल मिश्रा का गाउन पहना.
- गाउन 2,600 मानव घंटों में तैयार किया गया था.
- अदिति का लुक रेड कार्पेट पर छा गया.
Aditi Rao’s Strapless bodycon Black Rahul Mishra Gown: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर कई इंडियन सेलीब्रिटीज अपने फैशन और खूबसूरती का जलवा बिखेर चुके हैं. इस कड़ी में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भारतीय कारीगरी और कुट्योर को एक बार फिर सेलिब्रेट करते हुए नजर आई हैं. अदिति राव हैदरी ने कान्स के रेड कारपेट पर राहुल मिश्रा का एक स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन गाउन पहना है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अदिति का स्टनिंग लुक छा गया.
अदिति राव हैदरी कान्स में इस बार चौथी बार हिस्सा ले रही हैं. वह अक्सर लॉरेयल ब्रांड को प्रमोट करते हुए नजर आती हैं. एक्ट्रेस ने इस बार भी भारतीय हस्तशिल्प को शानदार तरीके से प्रदर्शित किया. उन्होंने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर राहुल मिश्रा के ‘Aura’ कलेक्शन से हाथ से कढ़ाई किया हुआ ‘सेलेस्टियल ऑरा’ गाउन पहना. यह गाउन राहुल मिश्रा के एटेलियर में 2,600 मानव घंटे में तैयार किया गया था, जिसमें रेशम के धागों, सीक्विन और कांच की बुगल ट्यूब्स (जिन्हें भारत में ‘सल्ली’ कहा जाता है) का बारीकी से इस्तेमाल किया गया था. गाउन का रंग गहरे काले से लेकर आइवरी के सफेद रंग तक का ग्रेडिएंट दिखाता है, जो ऊर्जा की बदलती तीव्रता का प्रतीक है.
जब अदिति रेड कार्पेट पर ऊंची सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रही थीं, तो हर एलीमेंट ने अपनी चमक से सबका ध्यान आकर्षित किया. उनके लुक को और भी शानदार बनाया गया था एक स्टेटमेंट चोपार्ड डायमंड नेकलेस से. यह गाउन राहुल मिश्रा ने पहली बार पेरिस हाउट कुट्योर वीक में पेश किया था. राहुल मिश्रा की ‘Aura’ कलेक्शन का मुख्य विषय ब्रह्मा के इमेजिनेशन से उत्पन्न ब्रह्मांड की खोज करना था. इस कलेक्शन का उद्देश्य इस काल्पनिक ब्रह्मांड के भीतर ऊर्जा के गुण और प्रवाह को समझना था.
[ad_2]
Source link