सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. अयोध्या में जैसे-जैसे राम मंदिर के उद्घाटन की तिथि करीब आ रही है वैसे-वैसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी भी तेज गति के साथ कर रहा है. 22 जनवरी 2024 को भगवान राम अपने भव्य दिव्य नव निर्मित भवन में विराजमान होंगे. उसके पहले मंदिर को फाइनल टच दिया जा रहा है. इस बीच भगवान रामलला के बहु प्रतिक्षित मंदिर के दरवाजे, सिंहासन और शिखर स्वर्ण जणित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
भगवान रामलला के निधि समर्पण अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने धातुओं का भी समर्पण किया था, जिसमें सोने, चांदी आदि शामिल हैं. अब इन स्वर्ण और चांदी का इस्तेमाल भगवान के मंदिर में करके उसका सदुपयोग किए जाने की तैयारी है. भगवान रामलला के मंदिर के दरवाजों का निर्माण देश की सबसे बेहतरीन कंपनी अनुराधा टिंबर के द्वारा किया जा रहा है. रामलला के मंदिर में वैज्ञानिकों की सलाह पर महाराष्ट्र की सागौन (टीक लकड़ी) का इस्तेमाल हो रहा है. मंदिर के दरवाजों पर सनातन संस्कृति से जुड़े हुए प्रतीक चिन्ह हैं.
तेजी से चल रहा राम मंदिर का काम
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि रामलला के मंदिर के स्तंभ पर 6000 मूर्तियां बनाई जा रही हैं. मंदिर का फर्श और गर्भ ग्रह सफेद मार्बल से बनकर तैयार है. मंदिर के फर्श पर कालीन नुमा कार्विंग की जा रही है. रामलला के गर्भ ग्रह का सिंहासन सफेद मार्बल से बनाया गया है और उसे पर स्वर्ण लगाए जाने की योजना है.
राम मंदिर में लगेंगे 18 दरवाजे 26 खिड़कियां
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता की मानें तो भगवान के मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. रामलला के मंदिर के दरवाजों की लकड़ी महाराष्ट्र से आ चुकी है. कारीगरों ने रामलला के मंदिर के भूतल के दरवाजे बनाकर तैयार कर लिए हैं. मंदिर के दरवाजों में नक्काशी का काम चल रहा है. भगवान के भव्य मंदिर में भूतल में 18 दरवाजे लगेंगे और तीनों तल मिला करके 42 दरवाजे लगाए जाएंगे.इसके अलावा 26 खिड़कियां भी हैं.
सोने-चांदी से जगमग होगा राम मंदिर का गर्भगृह
राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भगवान के मंदिर के दरवाजे और सिंहासन में स्वर्ण लगाई जाने की योजना है. साथ ही कहा कि लोगों के द्वारा सोना दान दिया गया था और वह सोना उपलब्ध है. उन सोने से पहले मंदिर के सिंहासन को स्वर्ण युक्त बनाए जाने की योजना है. फिर मंदिर के दरवाजों को स्वर्ण जणित किया जाएगा.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Ram mandir construction, Ram mandir news, Ram Mandir Nirman
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 09:40 IST