[ad_1]
हाइलाइट्स
जयपुर डिस्कॉम से जुड़ा है मामला
चर्चा का विषय बना कर्मचारी का जवाब
सोशल मीडिया में छाया हुआ है पूरा किस्सा
हिमांशु मित्तल.
कोटा. राजस्थान के कोटा में एक सरकारी अधिकारी की ओर से कर्मचारी को समय की पाबंदी को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गया. नोटिस मिलने के बाद कर्मचारी ने उस पर अधिकारी को आईना दिखाने वाला जवाब दिया. कर्मचारी ने नोटिस का जवाब देते हुए लिखा कि ‘आप खुद भी नहीं आते कभी समय पर तो मैं भी नही आता हूं समय पर’. कर्मचारी का अधिकारी को दिया गया यह जवाब देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गया. अब यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार मामला जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुड़ा है. जीवीवीएनएल के सहायक मुख्य अभियंता ने जीएस बैरवा ने विभाग के कॉर्मशियल ऑफिसर (सैकेंड) अजीत सिंह को हाल ही में समय को लेकर कारण बताओ नोटिस थमाया. बैरवा ने सिंह को यह नोटिस 14 जुलाई को दिया था. इसमें बैरवा लिखा कि आपके कार्यालय का 14 जुलाई को सुबह 9.45 बजे औचक निरीक्षण किया गया. कार्यालय की हाजिरी पंजिका में उस समय तक आपके हस्ताक्षर नहीं थे.
नोटिस और जवाब सोशल मीडिया में वायरल हो गया
बैरवा ने आगे लिखा कि यानी आप उक्त समय एवं दिनांक को कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए. कृपया कारण स्पष्ट करें. जयपुर डिस्कॉम के सहायक मुख्य अभियंता जीएस बैरवा के इस नोटिस के जवाब में अजीत सिंह ने 17 जुलाई को बड़ा रोचक जवाब दिया. उन्होंने लिखा ‘आप स्वयं कभी भी समय पर नहीं आते हैं इसलिए मैं भी समय पर नहीं आता हूं. सिंह की ओर से बैरवा के नोटिस पर दिया गया यह जवाब बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
जवाब देखकर सहायक जोनल चीफ इंजीनियर आश्चर्यचकित रह गए
जवाब देख सहायक जोनल चीफ इंजीनियर आश्चर्यचकित रह गए. नोटिस का यह जवाब वायरल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बन गया. कर्मचारी के जवाब के बाद अधिकारियों पर सवाल खड़े होने लग गए. बताया जा रहा है कि उसके बाद दोनों को उच्चाधिकारियों की तरफ से लताड़ पिलाई गई है. बहरहाल यह मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है.
.
Tags: Ajab Gajab, Ajab Gajab news, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 16:11 IST
[ad_2]
Source link