Saturday, March 29, 2025
Google search engine
HomeLife Styleअधिक मास खत्म.... ग्रहों ने बदली चाल, इन 3 राशियों को संभलकर...

अधिक मास खत्म…. ग्रहों ने बदली चाल, इन 3 राशियों को संभलकर रहने की जरूरत


निशा राठौड़/उदयपुर. अधिकमास खत्म होते ही ग्रहों ने अपनी चाल भी बदल दी है. गुरुवार को एक ओर जहां सूर्य ने राशि परिवर्तन किया, वहीं अस्त शुक्र भी उदित हो गया. डाक्टर अलकनंदा शर्मा ने बताया कि सूर्य पिछले एक महीने से कर्क राशि में था, जो 17 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर अपनी उच्च एवं स्व राशि सिंह में आ गया. इसमें भी वह एक माह तक रहेगा. एक माह बाद वह कन्या राशि में जाएगा. इस कारण एक माह का समय उथल-पुथल भरा रहेगा. सूर्य सभी ग्रहों का राजा है. इस कारण देश की राजनीति पर इसका प्रभाव पड़ेगा.

सूर्य ने अपनी राशि में प्रवेश किया है. इससे सिंह राशि को मजबूती मिलेगी. वहीं कन्या, मकर और वृषभ राशि के लोगों को एक माह तक संभलकर चलना होगा. वहीं 24 दिन से कर्क राशि में अस्त चल रहे शुक्र के उदित होने से मौसम और लोगों के दाम्पत्य जीवन में असर देखने को मिलेगा. पति-पत्नी के संबंधों में सुधार होगा.

श्रावण महीने की फिर से शुरुआत
अगस्त के अधिकमास खत्म होने के बाद 17 अगस्त से श्रावण मास के शेष 15 दिन का समय भी शुरू हो गया. इस महीने में शिव की आराधना मुख्य रूप से करनी चाहिए. रोजाना शिव को जल अर्पित करें. जिससे राशि में होने वाले दोष से निवारण होगा. सावन के महीने में महिलाओं द्वारा खास तौर पर पूजा का भी विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भोले भंडारी की पूजा-उपासना और मंत्रोचार करने पर शिवजी जल्दी प्रसन्न होते हैं.

Tags: Astrology, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Religion 18, Udaipur news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments