अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में चल रही है और दुनिया के तमाम कोनों ने सेलिब्रिटी का पहुंचना जारी है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सहित दुनिया का भर कई कई बड़ी हस्तियां शामिल होने के लिए पहुंच रही हैं. इनमें बिल गेट्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक शामिल हैं. वहीं मशहूर डिजाइनर मनीष महलोत्रा भी इस समारोह में शिरकत करने के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ईशा अंबानी के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
मनीष ने इस्टाग्राम पर ईशा अंबानी और जेफ लीथाम के साथ एक तस्वीर साझा की है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने कहा, “ऑल अबाउट लास्ट नाइट” और “वर्किंग नाइट”. रोचक बात यह है कि यह पोस्ट अब इंस्टाग्राम पर डिलीट भी हो चुकी है. मनीष ने बताया है कि वे उन लोगों में से हैं जिन्होंने अनंत और राधिका की प्रीवेडिंग के समारोह में डिजाइनिंग में मदद की है.
उन्होंने कहा , “जब मैं पहले नीता अंबानी से मिला था तो उनके साथ मैने अनंत और राधिक के प्री वेडिंग समारोह के लिए कुछ क्रिएटिव कॉन्सेप्टस की चर्चा की थी. उन्होंने सलाह दी थी कि ‘मनीष आप के पहले जामनगर में आकर पहले डूबना होगा. पहले आप यहां आइए!’ मैने उनकी सलाह को दिल से माना.”
.
Tags: Anant Ambani
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 20:00 IST