सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. हिंदू पंचांग के मुताबिक हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का व्रत रखा जाता है. इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को रखा जाएगा. कई जगहों पर इसी दिन गणेश विसर्जन भी किया जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की विधि-विधान पूर्वक पूजा-आराधना की जाती है और व्रत रखा जाता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक इसी दिन चंद्र देव कुंभ राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में चंद्र देव सवा दो दिनों तक गोचर करेंगे.
ज्योतिष गणना के मुताबिक चंद्र देव को सोम भी कहा जाता है. कुंडली में चंद्रमा मजबूत रहने से जातक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति भी होती है तो दूसरी तरफ जिनकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, उन्हें मानसिक तौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चंद्र देव सवा दो दिन में अपनी राशि बदलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं.
इस दिन चंद्र देव बदलेंगे राशि
अनंत चतुर्दशी के दिन चंद्र देव एक राशि बदल कर दूसरी राशि में प्रवेश कर रहे हैं. अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि अनंत चतुर्दशी के दिन चंद्र देव के राशि बदलने से तीन राशि के जातक को काफी फायदा मिलेगा. जिसमें मीन राशि, वृषभ राशि और कर्क राशि के जातक शामिल हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि की जातक के लिए चंद्र देव के राशि बदलने से भाग्य में वृद्धि होगी. बिगड़ी काम बनेंगे व्यापार के साथ-साथ आए में बरकत होगी. शुभ कार्य कर सकते हैं.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक के लिए चंद्र देव के मीन राशि में गोचर करने से धन का लाभ होगा. विदेश यात्रा के योग्य बनेंगे. मानसिक परेशानियां दूर होगी.
मीन राशि: चंद्र देव की राशि परिवर्तन करने से मीन राशि के जातक के सभी बिगड़े काम बनेंगे. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी आप विवाहित जातकों के लिए रिश्तो की बातचीत हो सकती है.
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है news 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar pradesh news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 16:28 IST