
[ad_1]
भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां मशगूल हैं. दोनों ही प्रमुख पार्टियां भाजपा व कांग्रेस में रोज नए-नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं. नई रणनीतियां बन रही है. इनके पीछे की खबरों को भले ही पार्टियां राज रहने दें, लेकिन News18 Hindi ‘अनकही राजनीति!’ कॉलम के जरिए आपके सामने बेपर्दा कर रहा है…
भाजपा के मनी मैन की हुई वापसी
भाजपा में पिछले लंबे अरसे से चल रहे एक पदाधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ वापसी हो गई है. उन्हें चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. यह पदाधिकारी कुछ साल पहले तक भाजपा में एक महत्वपूर्ण पद पर हुआ करता था. इसकी ख्याति मनी मैन के रुप में थी. मतलब वित्तीय प्रबंधन में सबसे योग्य माना जाता था. लेकिन कुछ समय पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इन्हें घर भेज दिया था.
पीएम दौरे में मंत्री जी पर रहेंगी निगाहें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगस्त में फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे में सबसे खास बात यह रहने वाली है कि जिस जिले में पीएम आएंगे, वहां के एक कद्दावर मंत्री को इसमें शामिल होंगे या नहीं. मंत्री जी पीएम के पिछले दौरे के समय कार्यक्रम से पूरी तरह गायब थे. बाद में यह खबर सार्वजनिक हुई कि मंत्री जी को कार्यक्रम में नहीं आने के निर्देश दिल्ली से मिले थे. दरअसल, मंत्री जी पर भ्रष्टाचार आरोप लगे हैं जिसकी जांच एक बड़ी एजेंसी कर रही है. इस वजह से केन्द्रीय नेताओं ने इनसे दूरी बना रखी है.
यह भी पढ़ें : अनकही राजनीति! सांसद के मंत्री बनने की आस को लग सकता है झटका, टिफिन पार्टी से मनमुटाव बढ़ा
युवा मंत्रीजी का काम-धाम कांग्रेस के नेता के हवाले
भाजपा सरकार के एक युवा मंत्री जी का पूरा काम धाम आजकल एक कांग्रेसी नेता देख रहे हैं. किसी भी अधिकारी को पोस्टिंग चाहिए हो या फिर किसी ठेकेदार को टेंडर में खेल करना हो तो उसे कांग्रेस के नेता जी से ही मिलना होता है. कांग्रेस के यह नेता ही तय करते हैं कि किसका काम होगा किसका नहीं. मंत्री जी के कांग्रेस नेता पर अटूट विश्वास की दो वजह है. पहली तो यह की दोनों सजातीय हैं और दूसरी यह है कि दोनों साथ पढ़े हैं.
कांग्रेस में रिटायर्ड आईएएस की महत्वपूर्ण भूमिका
कांग्रेस के घोषणा पत्र की जिम्मेदारी इस बार भी एक रिटायर्ड आईएएस ही संभाल रहे हैं. पिछली बार किसान कर्ज माफी योजना समेत जितनी भी घोषणा कांग्रेस के वचन पत्र में थी उनमें से 80 फीसदी घोषणा इन्हीं रिटायर्ड आईएएस की देन थी. इसी वजह से कांग्रेस की टॉप लीडरशिप ने घोषणा पत्र बनाने की जिम्मेदारी इन्हीं आईएएस के कंधों पर दी है. अब ऐसे में सरकार आती है तो यह रिटायर्ड आईएएस को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना तय माना जा रहा है.
एक और पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार कांग्रेस के संपर्क में
कुछ महीने पहले भाजपा में मुख्यमंत्री रहे एक नेता जी के बेटे ने कांग्रेस का दामन थामा था. अब एक और पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार को लेकर चर्चाओं का बाजार फिर गर्म हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह नेता जी भी कांग्रेस में जा सकते हैं. दरअसल इन पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं इस वजह से इनको टिकट कटने का डर सता रहा है. ऐसे में यह भी पाला बदल सकते हैं. वैसे इनकी आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब बताई जा रही है तभी तो इनसे अपनों ने भी दूरी बना ली है.
फिर पॉवर में लौट आए हैं मालवा के नेता जी
अपने बेटे के कारण कभी हाशिए पर जाने वाले मालवा के एक नेता जी के जलवे फिर लौट आए हैं. आखिरकार लौटते भी क्यों नहीं, उनके कंधे पर सीधे भाजपा के नंबर टू नेता ने हाथ जो रख दिया है. इतना ही नहीं, नंबर टू के नेता ने हाथ रखकर उनके साथ काफी देर तक ठहाके भी लगाए. आखिरकार दोनों के बीच क्या बात हुई, यह तो किसी को नहीं पता लेकिन वे संदेश दे गए कि यदि भाजपा की सरकार लौटी तो मालवा के नेता जी के अच्छे दिन आने वाले हैं.
.
Tags: Madhya Pradesh News Updates, Madhya Pradesh Politics, MP News big news, Mp political news, MP politics
FIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 06:47 IST
[ad_2]
Source link