[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) यूजर्स को तगड़े बेनिफिट वाले रिचार्ज और पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रही है। वहीं, अगर आप फ्री ओटीटी बेनिफिट के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं, तो कंपनी की फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस आपके लिए बेस्ट है। खास बात है कि एयरटेल के दो फाइबर प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। कंपनी इन फाइबर प्लान में 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं डीटेल।
1498 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए बेस्ट है। इसमें आपको 300Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा भी ऑफर कर रही है यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी देता है। इसमें आपको कई जबर्दस्त अडिशनल ओटीटी बेनिफिट भी मिलेंगे। इनमें नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान में आपको Xstream प्रीमियम पैक और विंक प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
3999 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में भी कंपनी अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 1Gbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 1498 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी आपको फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। कंपनी इस इनफिनिटी प्लान में एंटरटेनमेंट के लिए कई ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दे रही है। इसमें नेटफ्लिक्स प्रीमियम के साथ अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी शामिल है। यह प्लान Xstream प्रीमियम पैक के साथ आता है।
32MP के सेल्फी कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता, ₹2 हजार से कम खरीदने का मौका
जियो के इन प्लान में 300Mbps और 1Gbps स्पीड
जियो फाइबर के 1499 रुपये वाले प्लान में आपको 300Mbps की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा के अलावा नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसे कई सारे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। 1Gbps की स्पीड के लिए आपको जियो फाइबर के 3999 रुपये वाले प्लान को सब्सक्राइब कराना होगा। इस प्लान में भी कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। प्लान नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के साथ 17 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देता है।
[ad_2]
Source link