
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
टीवी सीरियल अनुपमा की फैन फॉलोइंग खूब है। लोग शो की हर अपडेट जानने के लिए बेताब रहते हैं। इन दिनों शो में अनुपमा के अमेरिका जाने का ट्रैक दिखाया जा रहा है। इस हैप्पी ट्रैक को फैंस खूब एंजॉय कर रहे हैं और अगले ट्विस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब शो में तो ये सब कुछ चलता रहेगा। हम इस आर्टिकल में आपको बता रहे हैं अनुपमा की कुछ अच्छी क्वॉलिटीज के बारे में जिन्हें आप अच्छी बहू बनने के लिए अपना सकती हैं। ध्यान रखें कि अच्छी बहू बनने के लिए आपको किसी दिखावे की जरूरत नहीं है।
1) सम्मान करना
अपने से बड़े और छोटे दोनों का सम्मान करें। शो में अनुपमा की सास उससे खूब तानेबाजी करती है, लेकिन फिर भी वह अपनी सास को हमेशा सम्मान देती हैं। हां, कुछ गलत बातों पर जवाब देना सही है, लेकिन छोटी-छोटी बातों को इग्नोर किया जा सकता है।
2) प्यार करें
अनुपमा से आप परिवार को प्यार करना सीख सकती हैं। वह अपने काम के साथ-साथ परिवार के हर सदस्य के लिए समय निकालती हैं। जब आप अपने सासुराल को अपना घर समझने लगेंगी तो आपको परेशानियां कम होंगी। हालांकि, इसमें वक्त लगता है लेकिन ये असंभव नहीं है।
3) स्पेशल फील करवाएं
जब आप किसी के लिए कुछ करते हैं तो सामने वाले को अच्छा लगता है और वह भी फिर आपके लिए कुछ अच्छा करने के बारे में सोचते हैं। आप परिवार में रह रहे सदस्यों के जन्मदिन या फिर एनिवर्सरी पर उन्हें स्पेशल महसूस करवाने की कोशिश कर सकती हैं।
4) केयर करें
अनुपमा हर किसी का अच्छे से ख्याल रखती है। फिर चाहें सास को दवाई देनी हो या फिर बच्चों को ऑफिस के लिए टिफिन देना हो। जरूरी नहीं की आप बिल्कुल अनुपमा को कॉपी करें, लेकिन परिवार में जब किसी को आपकी जरूरत हो तो आप उनके पास रहने की कोशिश करें। एक दूसरे की पसंद ना पसंद का ख्याल रखें।
अनुपमा-किंजल के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं ये बातें, सास-बहू के रिश्ते में घुलती है मिठास
[ad_2]
Source link