Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetअनोखी है Garmin की ये Smartwatch, एक बार के चार्ज में 70...

अनोखी है Garmin की ये Smartwatch, एक बार के चार्ज में 70 दिन तक देगी साथ


नई दिल्ली। Garmin India ने आज Instinct Crossover और Instinct Crossover Solar आज भारत में लॉन्च कर दी है। यह गार्मिन की रग्ड इंस्टिक्ट फैमिली की पॉपुलर वॉच है। यह खासतौर से उन लोगों के लिए है जो कैल्सिस एनालॉग वॉच का एक्सपीरियंस करते हुए रग्ड वॉच ड्यूरेबिलिटी से कोई समझौता नहीं करना चाहते।

Instinct Crossover में Garmin के सभी वेलनेस फीचर्स हैं, जिसमें- स्लीप स्कोर और एडवांस्ड स्लीप मॉनिटरिंग, हेल्थ मॉनिटरिंग शामिल हैं। इसके जरिये यूजर्स बॉडी बैटरी™, स्ट्रेस, हार्ट रेट को एक ही व्यू में देख सकते हैं। Instinct Crossover का डिजिटल डिस्प्ले बोल्ड लुक्स के साथ आता है। इसमें 24/7 हेल्थ मॉनिटरिंग और एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर्स मौजूद हैं।

इसके अलावा, Instinct Crossover series में VO2 मैक्स, पल्स Ox2, फिटनेस ऐज, ट्रेनिंग स्टेटस/लोड/इफेक्ट, HRV स्टेटस और रिकवरी टाइम फीचर्स भी मिलते हैं। एडवांस्ड कनेक्टेड फीचर्स का इस्तेमाल करने के साथ-साथ Instinct Crossover – Solar edition 70 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। यह बैटरी लाइफ सोलर चार्जिंग के साथ स्मार्टवॉच मोड में मिलेगी। ये GPS एनेबल्ड स्मार्टवॉचेज थर्मल और शॉक रेसिस्टेंट हैं और इनकी वाटर रेटिंग 10 ATM (100 मीटर्स) की है।

Garmin Instinct Crossover ब्लैक कलर में और Instinct Crossover Solar ग्रेफाइट शेड में ₹55,990 और ₹61,990 में क्रमश: उपलब्ध होंगी। इन वॉचेज को 20 जनवरी से ऑनलइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments