[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung इनोवेशंस के मामले में बाकी ब्रैंड्स से पीछे नहीं रहना चाहती और लगातार नए प्रयोग करती रहती है। कंपनी ने पिछले साल 2022 में बेहद अनोखी स्मार्ट अंगूठी का पेटेंट लिया था और अब इससे जुड़े संकेत मिले हैं। इस Samsung Galaxy Ring के लिए कंपनी ने KIPRIS से ट्रेडमार्क लिया था, जो इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स से जुड़ी कोरियन एजेंसी है। अब संकेत मिले हैं कि कंपनी इसपर काम कर रही है।
स्मार्ट रिंग वियरेबल सेगमेंट का सबसे छोटा लेकिन अनोखा डिवाइस बन सकती है लेकिन इसके लॉन्च में अभी वक्त है। कंपनी शायद ही इसे 2023 में लॉन्च करे लेकिन इससे जुड़ी नई जानकारी सैमसंग के Unpacked इवेंट में मिल सकती है, जो महीने के आखिर में होगा। इसी इवेंट में सैमसंग के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 लॉन्च होंगे। नए फोल्डेबल मॉडल्स में भी कई अपग्रेड्स मिलने की उम्मीद है।
75 हजार रुपये वाला Samsung का महंगा फोन 10,000 रुपये से कम में, गजब की डील
Galaxy Ring में मिलेंगे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स
सैमसंग की ओर से लिए गए पेटेंट डॉक्यूमेंट की जानकारी सबसे पहले एक कोरियन वेबसाइट Naver की ओर से दी गई थी और बताया गया है कि इस रिंग में कई हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स मिलेंगे। डॉक्यूमेंट से पता चला है कि इस रिंग में ECG और PPG सेंसर्स मिल सकते हैं, जिनके साथ हार्ट रेट से लेकर टेंपरेचर तक मॉनीटर किया जा सकता है। कयास लग रहे हैं कि इस रिंग को कंपनी के अन्य स्मार्ट डिवाइसेज की तरह ही आपस में लिंक किया जा सकेगा।
अगर नई रिंग को सैमसंग के होम नेटवर्क से कनेक्ट करने का विकल्प मिलता है, तो संभव है कि इसके जरिए स्मार्ट टीवी और बाकी गैजेट्स को भी कंट्रोल किया जा सके। The Elec की रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग ऐसे सर्किट बोर्ड्स पर काम कर रही है, जिन्हें Galaxy Rings का हिस्सा बनाया जा सकता है। देखना होगा कि सैमसंग नए वियरेबल का मास प्रोडक्शन करता है या नहीं।
15 हजार रुपये से कम में बेस्ट Samsung Smart TV डील, 40 पर्सेंट से ज्यादा डिस्काउंट
एक्सटेंडेड रिएलिटी डिवाइसेज का सपोर्ट भी
अफवाहों की मानें तो सैमसंग का स्मार्ट रिंग पेटेंट XR डिवाइसेज के साथ इसकी कनेक्टिविटी की ओर इशारा करता है। यानी की इस रिंग के साथ एक्सटेंडेड रिएलिटी (XR) डिवाइसेज में नेविगेशन विकल्प भी मिल सकता है। फिलहाल अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा कि कौन से फीचर्स को इस वियरेबल डिवाइस का हिस्सा बनाया जाएगा और यह रिंग कब तक मार्केट का हिस्सा बनेगी।
[ad_2]
Source link