
[ad_1]
हाइलाइट्स
किसी भी काम सफलता के लिए सुपारी के उपाय लाभकारी माने जाते हैं.
सुपारी के उपाय से लंबित कामों में गति आ सकती है.
Supari Ke Upaye : ऐसा कई बार देखने में आता है कि सफलता हासिल करने के लिए व्यक्ति दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मनचाहा फल प्राप्त नहीं हो पाता. यहां तक कि कई बार अथक मेहनत करने के बाद भी निराशा ही हाथ लगती है. ऐसे में व्यक्ति हताश हो जाता है, और उसकी हिम्मत टूट जाती है. खासतौर पर नौकरी या व्यापारिक क्षेत्रों में आने वाली रुकावटें और असफलताएं मनुष्य को परेशान करती हैं. वास्तु शास्त्र मानता है कि ये सब वास्तु दोष के कारण हो सकता है. ऐसे में पूजा में इस्तेमाल करने वाली एक छोटी सी सुपारी, आपकी मदद कर सकती है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, घर में इस्तेमाल होने वाली सुपारी के कुछ सरल उपायों के बारे में.
-1. धन प्राप्ति के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए भगवान गणेश की पूजा में उपयोग की गई सुपारी को पूजा के बाद लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान पर रख लें. माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से निजात मिलती है, और धन धान्य के भंडार भरे रहते हैं.
-2. कार्यों में सफलता के लिए
यदि आप किसी विशेष काम से घर से बाहर निकल रहे हैं, और आप उस काम में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं. तो पूजा की एक सुपारी और एक लौंग भगवान गणेश के समक्ष लाल कपड़े में रखकर “ऊं गं गणपतए नम:” मंत्र का जाप करें और फिर से इसे अपने साथ रख कर ले जाएं. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से कार्य में बाधाएं नहीं आएंगी और सफलता प्राप्त होगी.
-3. नौकरी-व्यापार में तरक्की
यदि आप भी नौकरी या फिर व्यापार में वृद्धि और तरक्की प्राप्त करना चाहते हैं. तो शनिवार की रात पीपल के पेड़ की पूजा करके एक सुपारी और ₹1 का सिक्का अर्पित करें. अगले दिन सुबह पीपल के पेड़ से एक पत्ते में इसी सुपारी और सिक्के को रखकर घर लाकर, अपने धन स्थान पर रख दें. ऐसा करने से कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी और नौकरीपेशा लोगों को अपने करियर में तरक्की प्राप्त होगी.
यह भी पढ़ें –लंबे समय से हैं परेशान, नहीं बन रहे कोई काम, अपनाएं कदंब के फूल के सरल वास्तु उपाय
-4. बिगड़े काम बनेंगे
यदि बहुत दिनों से आपके कुछ काम अटके हुए हैं, किसी कारण से ये काम पूरे नहीं हो पा रहें हैं तो ऐसे में पान के पत्ते पर देसी घी में लाल सिंदूर मिलाकर स्वास्तिक बनाएं. इसके बाद एक कलावे में सुपारी लपेटकर इस पत्ते पर रख दें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा के बाद इन सभी को एक लाल कपड़े में लपेट कर अपने घर के पूजा स्थान में रखें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें. ऐसा करने से आपके अटके हुए काम जल्दी ही बनने शुरू हो जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 03:25 IST
[ad_2]
Source link