Tuesday, April 8, 2025
Google search engine
HomeNationalअपना दल एस की रैली में शामिल युवकों पर हमला, 5 दिन...

अपना दल एस की रैली में शामिल युवकों पर हमला, 5 दिन पहले जेल से छूटकर आए हिस्‍ट्रीशीटर पर केस


ऐप पर पढ़ें

Attacked the Rally: पांच दिन पहले ही जेल से छूटकर आया बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने पुरानी रंजिश में रविवार को अपना दल एस की रैली में शामिल युवकों पर हमला कर दिया। झगड़े में एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। चार लोग घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले हिस्ट्रीशीटर साथियों समेत भाग निकला। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है। इसमें रैली में शामिल युवक पथराव होने पर बाइक मोड़कर जाते दिख रहे हैं। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

जरौली फेज वन निवासी आलोक कुमार अपना दल एस के नगर महासचिव हैं। उनके मुताबिक, रविवार को कार्यकर्ताओं संग बाइक व कारों से संदेश यात्रा निकाल किदवईनगर स्थित पार्टी कार्यालय जा रहे थे। रैली बर्रा सी ब्लॉक पहुंची तो हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर साथियों अर्पित ठाकुर, शिवांश ठाकुर, अभय, टोबो तिवारी, साहिल सोनकर, गौतम मोगा गाली-गलौज कर पथराव किया। रैली में भगदड़ मच गई। हिस्ट्रीशीटर ने बर्रा 7 के पास घेर कर रॉड से हमला कर दिया। 12 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं सर्वेश शुक्ला, आर्यन कटियार समेत 4 लोग घायल हो गए। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर व साथियों पर हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया।

हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं 25 से अधिक मुकदमे

बर्रा के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बीते 24 दिसंबर को हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग बर्र के लैटिन कॉलोनी के पास बिजली कारीगर को लोहे की रॉड से पीटकर मरणासन्न कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेजा था। अजय ठाकुर की उम्र 32 वर्ष है। उस पर गैंगस्टर भी लगा है। क्षेत्र में हनक बनाने को वह कभी चर्चित नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल करता है, तो कभी कोर्ट में पेशी के दौरान वीडियो बनवाता है। बर्रा के बिजली कारीगर को मरणासन्न किया। युवक को 32 टांके आए थे। वह पांच दिन पहले जमानत पर बाहर आया था।

कारनामों की फेहरिस्त है लंबी 

बर्रा के डॉक्टर दंपति की बेटी से बीते वर्ष तीन मार्च को बर्रा के विनय ठाकुर ने हुक्काबार में नशीली कोल्ड ड्रिंक मिला रेप किया। इसके बाद सूनसान जगह ले गया, जहां पहले से खड़े हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर व उसके साथियों ने भी रेप का प्रयास किया। उसे भी जेल भेजा गया था।

पेशी के दौरान बनवाया वीडियो 

अजय ठाकुर ने 24 दिसंबर को बर्रा के बिजली कारीगर को पीटकर मरणासन्न किया था। पुलिस ने उसे जेल भेजा था। कोर्ट में पेशी के दौरान उसका वीडियो भी बना था जो वायरल हुआ था।

लगे नारे-जेल के ताले टूट गए, अजय भइया छूट गए

– दो सितंबर 2020 को अजय और उसके साथी हैप्पी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक वृद्ध और उसके परिवार को बेरहमी से पीटते हुए देखे गए।

– 18 मई 2022 को अजय ठाकुर जेल से बाहर आया तो नारे लगाए गए जेल के ताले टूट गए अजय भइया छूट गए।

– 21 अगस्त 2022 किदवई नगर पुलिस ने अजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लॉकअप में डाला। खुद को बचाने को हाथ की नस काटने का ड्रामा किया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments