Home National अपना दल के स्थापना दिवस पर आज अनुप्रिया पटेल देंगी कार्यकर्ताओं को संदेश

अपना दल के स्थापना दिवस पर आज अनुप्रिया पटेल देंगी कार्यकर्ताओं को संदेश

0
अपना दल के स्थापना दिवस पर आज अनुप्रिया पटेल देंगी कार्यकर्ताओं को संदेश

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अयोध्या में शहर से सटे रायबरेली रोड पर एक पैलेस में आयोजित होने वाले अपना दल के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहे व सड़कें समारोह को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के होर्डिंग-बैनर से सज चुकी हैं। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के विचारों व सिद्धांतों से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी।  

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए मिशन 80 को मजबूत करने का आह्वान करेंगी। पार्टी के प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि पवित्र नगरी अयोध्या की धरती पर होने वाले इस स्थापना दिवस के मौके पर हमारी नेता अनुप्रिया पटेल पार्टी के संस्थापक एवं गरीबों, दलित-पिछड़ों की आवाज रहे यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी के विचारों व सिद्धांतों के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी। 

इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल लोकसभा 2024 के मद्दे नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में मिशन 80 के तहत प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने को लेकर कार्यकर्ताओ को मंत्र देंगी।

यूपी में शिक्षा के लिए मुहिम छेड़ेगा रेलवे, पटरियों के पास रहने वालों के लिए करेंगे ये काम

सोने लाल के एक्सीडेंट में हमें किसी पर संदेह नहीं : कृष्णा पटेल

अपना दल एस के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्षा कृष्णा पटेल भी अयोध्या पहुंच गईं। लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल की एक्सीडेंट में मौत पर हमें किसी पर संदेह नहीं है यह हमारी राजनीतिक मांग है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल द्वारा बनाई गई संपत्ति मैं जिसको चाहू उसको दूं। जिसको चाहे ना दूं वह हमारी संपत्ति है। संपत्ति में हमारी सभी बेटियों की बराबर हिस्सेदारी है। 

पत्रकारों के यह पूछने पर कि जहां भी अपना दल एस की रैली होती हैं वहां एक दिन पहले कमेरा वादी के लोग प्रेसवार्ता क्यों करते हैं। इस पर गोल मोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया को यहां कोई बौद्ध मठ या संग्रहालय बनाना स्थल बनाना चाहिए। उनके पिता ने यहां बौद्ध धर्म स्वीकार किया था। संपत्ति के मुद्दे की बजाय पार्टी पर बात करें।

[ad_2]

Source link