मनमोहन सेजू/बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिला सहित प्रदेश भर में पेट्रोल और डीजल पर वैट दर अधिक होने के विरोध में पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल का ऐलान किया है. 13 और 14 सितंबर को आठ घंटे पेट्रोल और डीजल की बिक्री बंद रहेगी. अगर सरकार इनकी मांगों पर सहमति नहीं जताती है तो 15 सितंबर से पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में आमजन को काफी परेशानी होगी.
बाड़मेर सहित प्रदेश भर में पेट्रोल और डीजल पर बढ़े हुए वैट के खिलाफ पेट्रोल पंप संचालकों ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश भर में 13 और 14 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखें जाएंगे. ऐसे में वाहन चालको सहित पेट्रोल पंप संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. यदि 14 सितंबर तक सरकार के द्वारा वैट कम करने पर सहमति नही बनती है तो 15 सितंबर से राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन एवं बाड़मेर जिला पेट्रोलियम डीलर संगठन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक राजस्थान सरकार देश में सबसे ज्यादा वैट वसूल रही है. इसका नुकसान पेट्रोल पंप संचालकों के साथ-साथ आम जनता को भी उठाना पड़ रहा है. उन्होंने पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर पेट्रोल-डीजल पर वैट करने की मांग की है.
सरकार अगर जल्द वेट की दरें कम नहीं करती है तो प्रदेश में पेट्रोल पंपों का संचालन मुश्किल हो जाएगा. दरअसल पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल और डीजल राजस्थान के मुकाबले 7 से 10 रुपये तक सस्ता है. ऐसे में वाहन चालक बाहरी राज्यों से ईंधन भरवा कर राजस्थान में प्रवेश करते हैं. साथ ही, बाहर जाने के दौरान वो अन्य राज्य में जाकर अपनी गाड़ी में तेल डलवाते हैं.
.
Tags: Barmer news, Local18, Petrol Pump, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 15:39 IST