Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetअपनी स्मार्टवॉच में ऐसे यूज करें WhatsApp, फॉलो करने होंगे ये आसान...

अपनी स्मार्टवॉच में ऐसे यूज करें WhatsApp, फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टवॉच से जुड़ा ट्रेंड पिछले कुछ साल में देखने को मिला है और अब ये फैशन स्टेटमेंट से ज्यादा जरूरत बन चुकी है। अगर आपके पास भी WearOS पावर्ड स्मार्टवॉच है तो इसमें WhatsApp इंस्टॉल किया जा सकता है। मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस साल जुलाई में वियरेबल्स के लिए भी एक्सक्लूसिव ऐप वर्जन लॉन्च किया है और इसके साथ कलाई पर वॉच के जरिए चैटिंग मजेदार और आसान हो गई है। 

मेटा ने WearOS 3 और इसके बाद वाले WearOS वर्जन्स के लिए ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के साथ यूजर्स बिना फोन को हाथ लगाए वॉट्सऐप चैट्स ऐक्सेस कर सकते हैं और स्मार्टवॉच के जरिए ही मेसेजेस के रिप्लाई दिए जा सकते हैं। अपनी स्मार्टवॉच को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट करने के बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे और आप वॉच में WhatsApp का इस्तेमाल शुरू कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp में नया पास-की फीचर, अब पासवर्ड या OTP की जरूरत ही नहीं

स्मार्टवॉच के साथ फॉलो करें ये स्टेप्स

– अपनी वॉच को अपडेट करने के बाद आपको वॉच में Google Playstore ओपेन करना होगा। 

– यहां आप WhatsApp सर्च कर सकते हैं और इसके साथ दिख रहे Install बटन पर टैप करते हुए आपको वॉच में ऐप इंस्टॉल करना होगा। 

– इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद आपको वॉच में WhatsApp ओपेन करना होगा। 

– अब आपको स्मार्टफोन में WhatsApp ओपेन करने के बाद नया डिवाइस लिंक करना होगा। 

– वॉच की स्क्रीन पर दिखाए गए 8 डिजिट के अल्फा-न्यूमेरिक कोड को एंटर करने के बाद आप अकाउंट को वॉच से लिंक कर सकेंगे। 

– यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको लिंक्ड डिवाइसेज की लिस्ट में WearOS दिखने लगेगा। 

WhatsApp पर चैनल्स सेक्शन छुपाना चाहते हैं आप? यह आसान ट्रिक काम आएगी

शुरू कर पाएंगे वॉट्सऐप का इस्तेमाल

एक बार ऊपर बताए गए तरीके से ऐप इंस्टॉल करने और अकाउंट लिंक करने के बाद आपको वॉच की स्क्रीन पर मेसेजेस दिखने लगेंगे। अगर आपके पास WiFi ओनली स्मार्टवॉच है तो WiFi से कनेक्ट होने पर वॉट्सऐप मेसेजेस रिसीव होंगे। वहीं, LTE कनेक्टिविटी वाली वॉच होने पर SIM कार्ड के साथ फोन के अलावा वॉच पर भी मेसेजेस आएंगे। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments