Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeWorldअपने अंतिम संस्कार में जाग गई बुजुर्ग महिला, डाक्टरों ने कर दिया...

अपने अंतिम संस्कार में जाग गई बुजुर्ग महिला, डाक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित


हाइलाइट्स

अपने अंतिम संस्कार में जाग गई बुजुर्ग महिला.
76 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेला मोंटोया को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

क्विटो: इक्वाडोर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेला मोंटोया अपने अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गई. दरअसल, मोंटोया को शुक्रवार को स्ट्रोक से पीड़ित होने के बाद इक्वाडोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. महिला के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर दी गई थी, लेकिन उनकी अंतिम संस्कार सेवा में हर कोई हैरान रह गया जब वह ताबूत के भीतर से गहरी सांस लेने लगीं. वहां खड़े लोगों ने जब ताबूत खोला तो पाया कि वह जिंदा हैं.

महिला के वापस जिंदा होने को लोग भगवान का चमत्कार मान रहे हैं. उनकी मृत्यु का कारण कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताया गया था. अस्पताल से डेथ सर्टिफिकेट भी बनाकर दे दिया गया था. मोंटोया को अब उसी अस्पताल में ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. महिला के बेटे गिल्बर्ट बलबेरन का कहना है कि वह अब स्थिर स्थिति में हैं. वह ऑक्सीजन पर हैं. उनका हार्ट भी ठीक है. बालबेरन ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि वह जिंदा रहें और मेरे साथ रहें.’

Tags: Dead body, Woman, World news





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments