Home Life Style अपने नेल्स को एक्ट्रेस जैसा चमकदार बनाने के लिए अपनाएं ये 3 तरीके, हर कोई देखकर करेगा तारीफ, जरूर करें ट्राई

अपने नेल्स को एक्ट्रेस जैसा चमकदार बनाने के लिए अपनाएं ये 3 तरीके, हर कोई देखकर करेगा तारीफ, जरूर करें ट्राई

0
अपने नेल्स को एक्ट्रेस जैसा चमकदार बनाने के लिए अपनाएं ये 3 तरीके, हर कोई देखकर करेगा तारीफ, जरूर करें ट्राई

[ad_1]

हाइलाइट्स

नेल केयर में लहसुन का इस्तेमाल करने से नाखून तेजी से बढ़ने लगते हैं.
नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए आप जिलेटिन की मदद ले सकते हैं.

Nail Care Tips: ज्यादातर लोग बॉलीवुड हसीनाओं की सुंदरता के कायल होते हैं. ऐसे में कुछ लोग एक्ट्रेस की स्टाइलिंग पर फिदा होते हैं. तो कई लोगों को एट्रेसेस के ड्रेसिंग सेंस बेहद पसंद आते हैं. वहीं हीरोइनों की तरह खूबसूरत नाखून पाना भी कई लोगों की तमन्ना होती है. हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों (Nail care) की मदद से अपने नेल्स को एक्ट्रेस जैसा चमकदार बना सकते हैं.

अट्रैक्टिव नेल्स आमतौर पर हाथों की ब्यूटी बढ़ाने का काम करते हैं. मगर कई नेल्स केयर टिप्स ट्राई करने के बाद भी कुछ लोगों के नाखून न सिर्फ रुखे और बेजान दिखते हैं बल्कि कमजोर होने के कारण नेल्स आसानी से टूट भी जाते हैं. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं नाखूनों की देखभाल करने के कुछ तरीके, जिसे फॉलो करके आप मिनटों में नाखूनों को आकर्षक लुक दे सकते हैं.

लहसुन का करें इस्तेमाल 
नेल ग्रोथ को ट्रिगर करने के लिए आप लहसुन की मदद ले सकते हैं. इसके लिए लहसुन की कलियों को छील लें. अब इसे 10 मिनट तक नाखूनों पर रगड़ें और फिर साफ पानी से हाथ धो लें. बेहतर नतीजों के लिए दिन में दो बार ये नुस्खा ट्राई करें. लहसुन रगड़ने से न सिर्फ आपके नाखून हेल्दी रहते हैं बल्कि 10 दिनों के अंदर आपके नाखून बढ़ने भी शुरु हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: कब काटें नाखून? मिलेगा धन और सफलता, हर दिन का अलग फल होता है प्राप्त

जिलेटिन की लें मदद
नेल्स केयर में जिलेटिन का इस्तेमाल करके आप नाखूनों को मजबूत बना सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच जिलेटिन पाउडर में गर्म पानी, गुलाब जल और दूध या नींबू का रस मिक्स कर लें. अब इस मिक्सचर में नाखूनों को डुबोकर बैठ जाएं. कुछ समय बाद साफ पानी से हाथ धो लें. इससे आपके नाखून जल्दी नहीं टूटेंगे. साथ ही आपको नाखून बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: क्या आप भी नाखून में सफेद दाग को कैल्शियम की कमी मानते हैं? तो तोड़े भ्रम और जान लें सच्चाई

जैतून का तेल होगा मददगार
नाखूनों में शाइन लाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है. इसके लिए जैतून के तेल में विटामिन ई के कैप्सूल तोड़ कर मिक्स कर लें.

अब रोज रात को सोने से पहले नाखूनों को थोड़ी देर के लिए इस मिक्सचर में डिप करें. हफ्ते में 2 बार ये नुस्खा अपनाने से आपके नाखून स्मूद और शाइनी दिखने लगेंगे. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Lifestyle

[ad_2]

Source link