Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetअपने फोन पर 24 घंटे देख सकते हैं Live TV चैनल्स, झट...

अपने फोन पर 24 घंटे देख सकते हैं Live TV चैनल्स, झट से इंस्टॉल करें ये Free ऐप्स


ऐप पर पढ़ें

इंटरनेट अब पहले के मुकाबले सस्ता हो गया है और यूजर्स स्मार्टफोन के सामने अपना सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं। लगभग सारे जरूरी काम अब स्मार्टफोन के जरिए हो जाते हैं और आप चाहें तो Live TV का मजा भी फोन की स्क्रीन पर ले सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ढेरों ऐसी ऐप्स हैं, जिनके लिए भुगतान भी नहीं करना पड़ता। यानी कि अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के लिए कोई सब्सक्रिप्शन फीस भरने की जरूरत भी नहीं है। आप नीचे दी गईं ऐप्स की लिस्ट में से डाउनलोड कर सकते हैं। 

JioTV

रिलायंस जियो के पास भारत में सबसे बड़ा सब्सक्राइबर बेस है और इसके प्लान्स से रीचार्ज करने वाले यूजर्स को JioTV ऐप का ऐक्सेस मिल जाता है। इस ऐप में 600 से ज्यादा TV चैनल्स स्ट्रीम करने का विकल्प दिया जा रहा है। यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से लाइन प्लेबैक को प्ले या पॉज भी कर सकते हैं।

नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, वरना बाद में पछताएंगे

Airtel Xstream App

एयरटेल Xstream ऐप उन यूजर्स के लिए बेस्ट विकल्प है, जिनके पास एयरेटेल का सिम कार्ड है। इस ऐप में न्यूज, एंटरटेनमेंट, म्यूजिक, मूवीज, लाइफस्टाइल, किड्स और स्पोर्ट्स जैसी कैटेगरीज में कंटेंट देखा जा सकता है। ढेरों भारतीय भाषाओं का कंटेंट इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने का विकल्प मिल रहा है। 

MX Player

फ्री में ढेरों शोज, मूवीज और लाइव टीवी चैनल्स देखने के लिए आप MX Player ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी और कन्नड़ भाषाओं में कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। इस ऐप में ढेरों न्यूज चैनल्स के अलावा ढेरों एंटरटेनमेंट चैनल्स लाइव देखने का मौका मिलता है।  

आपका स्मार्टफोन बन जाएगा टीवी का रिमोट, फौरन डाउनलोड करें गूगल की यह ऐप

Disney+ Hotstar

स्टार नेटवर्क्स के चैनल भारत में फोन पर देखने के लिए लोकप्रिय ऐप Disney+ Hotstar इकलौता विकल्प है। इस प्लेटफॉर्म पर स्पोर्ट्स से लेकर लाइव टीवी और मूवीज देखी जा सकती हैं। इस ऐप की मेंबरशिप के लिए वैसे तो आपको कम से कम 499 रुपये का एनुअल भुगतान करना पड़ता है लेकिन चुनिंदा टेलिकॉम प्लान्स के साथ इसका फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 

Voot

अगर आप Viacom 18 के चैनल्स देखना चाहते हैं तो Voot ऐप डाउनलोड कर लेनी चाहिए। Paytm First के साथ फ्री Voot Premium सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है और यूजर्स फ्री में टीवी का मजा ले सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर Colors TV और MTV के ढेरों ओरिजनल्स और शोज देखे जा सकते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments