Home Business अपने ही शेयरों को वापस खरीदेगी कंपनी, निवेशकों को हर शेयर पर होगा ₹140 का फायदा!

अपने ही शेयरों को वापस खरीदेगी कंपनी, निवेशकों को हर शेयर पर होगा ₹140 का फायदा!

0
अपने ही शेयरों को वापस खरीदेगी कंपनी, निवेशकों को हर शेयर पर होगा ₹140 का फायदा!

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

एक निवेशक जब किसी कंपनी के शेयरों पर दांव लगाता है तो वह रिटर्न के साथ-साथ बोनस, डिविडेंड आदि के मिलने की भी उम्मीद करता है। ऐसे निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। धानुका एग्रीटेक लिमिटेड (Dhanuka Agritech Limited) ने सोमवार को दी जानकारी में बताया कि उसकी 85 करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक की पेशकश 26 दिसंबर को खुलेगी।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि कंपनी का बायबैक 6 जनवरी 2023 तक ओपन रहेगा। कंपनी ने एक निविदा प्रस्ताव प्रक्रिया के माध्यम से 85 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 850 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से दो रुपये अंकित मूल्य वाले 10 लाख शेयरों को वापस खरीदने का प्रस्ताव दिया है। कंपनी के डायरेक्टर ग्रुप ने एक नवंबर, 2022 को हुई बैठक में शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 

बोनस बांटेगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट में किया बदलाव

बाजार भाव से 140 रुपये अधिक दे रही है कंपनी! 

आज सुबह कंपनी के शेयर 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 707.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। अगर आज के भाव के हिसाब देखें योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 140 रुपये से अधिक का फायदा होगा। बीते एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 0.24 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के शेयरों में पिछले 6 महीने में 5.31 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के बावजूद भी कंपनी के शेयरों पर साल के शुरुआत में दांव लगाने वाले निवेशक 9.55 प्रतिशत का नुकसान ही उठा रहे हैं। बता दें, कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 855 रुपये और 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 631.20 रुपये है। 

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

[ad_2]

Source link