Home Tech & Gadget अपने Oppo डिवाइस को OnePlus में बदल सकते हैं आप, ये सेटिंग्स ही तो बदलनी हैं

अपने Oppo डिवाइस को OnePlus में बदल सकते हैं आप, ये सेटिंग्स ही तो बदलनी हैं

0
अपने Oppo डिवाइस को OnePlus में बदल सकते हैं आप, ये सेटिंग्स ही तो बदलनी हैं

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बड़े स्मार्टफोन ब्रैंड्स में शामिल OnePlus और Oppo दोनों चीन की एक ही कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी हैं। साल 2021 में दोनों ने एकसाथ आने का फैसला किया था और वनप्लस ने कहा था कि भारत में इसकी OxygenOS स्किन का कोडबेस ओप्पो की ColorOS स्किन पर आधारित होगा। बेशक यूजर्स को यह बात पसंद ना आई हो लेकिन OxygenOS 13 असर में ColorOS 13 का ही रीडिजाइन्ड वर्जन कहा जा सकता है। 

वनप्लस और ओप्पो साथ मिलकर रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (RnD) कर रही हैं और दोनों के डिवाइसेज में मिलने वाले कुछ हार्डवेयर फीचर्स भी एकदूसरे से मिलते-जुलते हैं। अगर आपके पास ओप्पो का स्मार्टफोन है और आप उसमें OnePlus वाला फील चाहते हैं तो कुछ सेटिंग्स में बदलाव करते हुए आसानी से ऐसा कर सकते हैं। आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए वनप्लस वाले आइकन्स, वॉलपेपर्स और फॉन्ट्स अपने ओप्पो फोन में इस्तेमाल कर पाएंगे।

प्लेस्टोर से डाउनलोड करें वनप्लस वॉलपेपर्स 

वनप्लस स्मार्टफोन्स में मिलने वाले सभी एब्सट्रैक्ट वॉलपेपर्स को Hampus Olsson नाम के एक ही आर्टिस्ट ने बनाया है। इस आर्टिस्ट ने खुद की एक ऐप भी तैयार की है, जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। आप प्ले स्टोर पर जाकर Abstruct नाम की यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें 26 वनप्लस डिवाइसेज के वॉलपेपर्स 4K रेजॉल्यूशन में आपको मिल जाएंगे। ऐप में जाकर आप ओप्पो फोन में वनप्लस वॉलपेपर्स लगा सकते हैं। 

सबसे ज्यादा बिकता है वनप्लस का यह फोन, अमेजन से 18,600 रुपये सस्ते में खरीदें

वनप्लस जैसे आइकन्स के लिए यह करना होगा

ओप्पो  फोन्स के ColorOS 13 वाले आइकन्स को वनप्लस आइकन्स बदलने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से वनप्लस का आइकन ऐप डाउनलोड और अप्लाई करना होगा। आप प्ले स्टोर पर जाकर OxyenOS 12 round- icon pack डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर टैप और होल्ड करने के बाद icons चुनना होगा। यहां से नया आइकन पैक चुनने के बाद स्लाइडर को Max पर सेट करना होगा और वनप्लस जैसे आइकन्स दिखने लगेंगे। 

ओप्पो डिवाइस में अप्लाई करें वनप्लस वाले फॉन्ट

वॉलपेपर और आइकन्स के बाद आपको ओप्पो फोन में वनप्लस वाले फॉन्ट्स भी अप्लाई करने होंगे। ColorOS 13 के लेटेस्ट वर्जन में ये फॉन्ट्स बाय-डिफॉल्ट सेटिंग्स में दिए गए हैं। सेटिंग्स और डिस्प्ले एंड ब्राइटनेट में जाने के बाद आपको Font पर टैप करना है। इसके बाद One Sans फॉन्ट चुनें और Apply पर टैप करने के बाद ओप्पो फोन रीस्टार्ट कर लें। 

लॉक-स्क्रीन क्लॉक स्टाइल भी बदल सकते हैं आप

वनप्लस स्मार्टफोन्स में मिलने वाली लॉक-स्क्रीन ओप्पो फोन में चाहते हैं तो लॉक-स्क्रीन का क्लॉक स्टाइल सेटिंग्स में जाकर बदलना होगा। सेटिंग्स से होम स्क्रीन एंड लॉक-स्क्रीन में जाएं और Clock style पर टैप करें। इसके बाद आपको Horizontal क्लॉक पर टैप करना होगा। अडिशनल सेटिंग्स में जाकर आप System navigation से हाइड चेस्चर गाइज बार स्विच को ऑफ कर सकते हैं और वनप्लस जैसा नेविगेशन पिल मिलने लगेगा। 

20,000 रुपये तक सस्ते में OnePlus 11 5G खरीदने का मौका, अमेजन पर ऑफर

बस आपका ओप्पो फोन कम से कम सॉफ्टवेयर के मामले में वनप्लस वाला फील देने को तैयार है। किसी नए यूजर को अपना फोन थमा दें तो वह बिना हार्डवेयर पर नजर दौड़ाए बता ही नहीं पाएगा कि उसके हाथ में ओप्पो का स्मार्टफोन है। ये बदलाव इसलिए भी आसान हैं और बेहतर ढंग से काम करते हैं क्योंकि दोनों कंपनी के सॉफ्टवेयर में ज्यादा अंतर नहीं है और यूजर्स को अलग फील देने के लिए केवल चुनिंदा बदलाव ही किए गए हैं। 

[ad_2]

Source link