
[ad_1]
जिंदगी में कई बार आपके सामने मुश्किलें आती हैं, इन मुश्किलों से निपट कर कुछ लोग तो आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ लोग रुक जाते हैं। ऐसे लोगों को कई बार मोटिवेशन की जरूरत होती है। अगर आप या आपके किसी अपने को लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन चाहिए तो आप उन्हें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं।
मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में
– ऐसे ना हार के बैठ मंजिल के राही,
कभी सुना है शाम सूरज ढलने के बाद फिर से निकला ना हो।
गुड मॉर्निंग
– गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं,
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।
गुड मॉर्निंग
– कुछ हंस कर बोल दो, कुछ हंस कर टाल दो, परेशानियां तो बहुत है,
कुछ वक्त पर डाल दो।
गुड मॉर्निंग
– जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफ होंगी,
जितनी बड़ी तकलीफें होंगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी।
गुड मॉर्निंग
– भूल होना ‘प्रकृति’ है,
मान लेना ‘संस्कृति’ है,
सुधार लेना ‘प्रगति’ है।
गुड मॉर्निंग
– तूफान में ताश का घर नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता,
दुनिया को जीतने का हौसला रखो,
एक हार से कोई फकीर और एक जीत से
कोई सिकंदर नहीं बनता।
गुड मॉर्निंग
– ऐसा नहीं की राह में रहमत नहीं रही,
पैरो को तेरे चलने की आदत नहीं रही,
कश्ती है तो किनारा नहीं है दूर,
अगर तेरे इरादों में बुलंदी बनी रही।
गुड मॉर्निंग
– चलने से कदमों के निशान हो जाते हैं,
रास्ते कठिन से आसान हो जाते है,
चढ़ाई का मत देखो एवरेस्ट को देखो,
चढ़ने वाले एक दिन आसमान हो जाते हैं।
गुड मॉर्निंग
– सुबह की पहली किरण को अपनी बाहों में रखो,
हर मंजिल को अपनी सांसों में रखो।
जीत होगी पक्की तेरी ऐ दोस्त,
बस लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो।
गुड मॉर्निंग
गुड मॉर्निंग विश करने के लिए अपनों को भेजें ये प्यारे मैसेज, अच्छी होगी दिन की शुरुआत
[ad_2]
Source link