Wednesday, September 4, 2024
Google search engine
HomeLife Styleअपनों को भेजें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विशेज, पढ़कर बढ़ेगा जोश

अपनों को भेजें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विशेज, पढ़कर बढ़ेगा जोश


लाइफ में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है। जब लक्ष्य सेट हो तो उसे पाने के लिए मोटिवेशन चाहिए होता है। मोटिवेशन बूस्ट करने का हर किसी का अपना तरीका। इसके लिए कुछ लोग गाने सुनते हैं तो वहीं कुछ लोग अच्छी किताबों को पढ़ना पसंद करते हैं। कुछ मोटिवेशनल मैसेज भी आपको बूस्ट कर सकते हैं। यहां देखिए गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल मैसेज (Good Morning Motivational Message)

1) जिन्होंने मुझे ठुकरा दिया मेरा वक्त देख कर, में कसम खाता हूं,

एक दिन ऐसा वक्त लाऊंगा की मुझसे मिलना पड़ेगा उन्हें वक्त लेकर।

गुड मॉर्निंग 

2) जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है, 

वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है।

गुड मॉर्निंग

3) ए मंजिल के मुसाफिर, 

हौसले की तरकस में मंजिल का वो तीर जिंदा रख,

हार जाओ तुम जिंदगी में सब कुछ फिर भी जीतने का उम्मीद जिंदा रख।

गुड मॉर्निंग

4) हिम्मत मत खोना मेरे दोस्त क्योंकि अभी बहुत दूर जाना है,

जिसने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें भी कुछ करके दिखाना है।

गुड मॉर्निंग

5) जिंदगी में कुछ बनना ही है तो दीपक जैसा बनें, 

ताकि खुद जलकर भी दूसरों के घर में उजाला कर सको।

गुड मॉर्निंग

6) जीवन मिलना भाग्य की बात है, 

मृत्यु होना समय की बात है,

लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना, 

ये कर्मों की बात है।

गुड मॉर्निंग

7) ऐ मेरे दोस्त मुस्कुराने की वजह न ढूंढ, 

तू वरना जिंदगी यूं ही कट जाएगी,

कभी बेवजह भी मुस्कुरा कर देख, 

तेरे साथ तेरी जिंदगी भी मुस्कुराएंगी।

गुड मॉर्निंग

8) जिंदगी में अगर कुछ बड़ा मिल जाए तो कभी छोटे को मत भूल जाना,

क्योंकि जहां सु‌ई का काम हो वहां तलवार काम नहीं आती।

गुड मॉर्निंग

9) जिंदगी में किस्मत के भरोसे कभी मत बैठों,

क्योंकि क्या पता कि किस्मत आपके भरोसे बैठी हो।

गुड मॉर्निंग

10) अगर आप अपनी गलतियों के लिए खुद लड़ते हैं,

तो इसका मतलब यह है कि आपको कोई हरा नहीं सकता।

गुड मॉर्निंग

यह भी पढ़ें: गुड मॉर्निंग विश करने के लिए भेजें ये मोटिवेशनल कोट्स, दिन भर रहेंगे एक्साइटेड और पॉजिटिव



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments