Home Business अपर सर्किट के लगने के बाद सेबी की निगरानी में आई कंपनी, स्टॉक मार्केट में दूसरे दिन बंद है कारोबार

अपर सर्किट के लगने के बाद सेबी की निगरानी में आई कंपनी, स्टॉक मार्केट में दूसरे दिन बंद है कारोबार

0
अपर सर्किट के लगने के बाद सेबी की निगरानी में आई कंपनी, स्टॉक मार्केट में दूसरे दिन बंद है कारोबार

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सार्थक ग्लोबल लिमिटेड (Sarthak Global Limited) के शेयरों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को अपर सर्किट लगा था। लेकिन उसके बाद से ही कंपनी का कारोबार स्टॉक मार्केट (Stock Market)  में ठप्प है। बीएसई (BSE) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी ट्रेडिंग को रिस्ट्रिक्ट कर दिया गया है। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट (Upper circuit) लगने के बाद 9.29 रुपये पर पहुंच गए थे। यह सार्थक लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक हाई भी है। 

क्या हैं लेटेस्ट अपडेट? 

सार्थक ग्लोबल लिमिटेड की ट्रेडिंग 5 दिसंबर से ही बंद है। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी के इस स्टॉक पर सेबी द्वारा ग्रेडेड सर्विलांस मेज़र्स लगा दिया गया है। यह एक तरह से निवेशकों को एलर्ट करने के लिए होता है। यानी निवेशक जब इस कंपनी के शेयरों की खरीद बिक्री करें तो अतिरिक्त सावधानी रखें। 

1 पर 1 शेयर बोनस देने वाली इस कंपनी के स्टॉक में लगा 10 प्रतिशत का अपर सर्किट

शेयरों में तेजी ने बनाया संदेह? 

कंपनी के शेयरों में इस साल सिर्फ तेजी ही देखने को मिली है। जब रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी। तब कंपनी के शेयर उड़ान भर थे। इस साल अबतक सार्थक ग्लोबल लिमिटेड के शेयरों में 70.15 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें, इस कंपनी का मार्केट कैप 2.79 करोड़ रुपये का है। 

3000 प्रतिशत तक का रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी बोनस

बता दें कि जब कभी किसी कंपनी के शेयरों में बिना किसी वजह के लगातार तेजी या गिरावट देखने को मिलती है उस पर संदहे प्रकट होता है। क्योंकि कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग उस शेयर को मैन्युपुलेट करते हैं। आम-निवेशकों को नुकसान ना हो इसलिए सेबी को जिस किसी कंपनी पर कोई संदेह होता है वह उसकी ट्रेडिंग को रोक देती है। 

[ad_2]

Source link