Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetअप्रैल में वनप्लस लॉन्च करेगा OnePlus Nord CE 3 Lite, जानें इसके...

अप्रैल में वनप्लस लॉन्च करेगा OnePlus Nord CE 3 Lite, जानें इसके स्पेसिफिकेशन्स


Image Source : फाइल फोटो
वनप्लस इस स्मार्टफोन को अप्रैल के पहले सप्ताह में लॉन्च कर सकती है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G in India: स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस अगले महीने अपना एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करेगी। कंपनी OnePlus Nord CE 3 Lite को अप्रैल के पहले सप्ताह में लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस बात की जानकारी खुद वनप्लस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। कंपनी ने इसके लिए ट्विटर पर वीडियो टीज किया जिसके बाद OnePlus Nord CE 3 Lite की लॉन्च डेट भी कंफर्म हो गई। यह स्मार्टफोन बेहद रीजनेबल प्राइस में लॉन्च हो सकता है इसलिए उन ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार है जो कम बजट में प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। 

OnePlus Nord CE 3 Lite की अगर कीमत की बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि वनप्लस इसे 20 हजार रुपये के अंदर लॉन्च कर सकता है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में मार्केट में OnePlus Nord CE 2 Lite 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है इसलिए अब OnePlus Nord CE 3 Lite की कीमत भी इसी प्राइस रेंज के आस-पास ही होगी। 

OnePlus Nord CE 3 Lite Specifications

  1. OnePlus Nord CE 3 Lite में यूजर्स को 6.7 इंच की एफएचडी डिस्प्ले मिलने वाली है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश भी दिया गया है।
  2. OnePlus Nord CE 3 Lite  में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। 
  3. इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको 8 GB तक रैम मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें स्टोरेज के दो ऑप्शन भी मिल सकते हैं। 
  4. कैमेरा सेक्शन की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 Lite के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। 
  5. OnePlus Nord CE 3 Lite में यूजर्स को 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है जो 67 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें- अब आपकी घड़ी बताएगी शेयर मार्केट का हाल, Fire Boltt ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments