Home National अप्रैल से जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी, तापमान करेगा परेशान, IMD ने जारी की चेतावनी

अप्रैल से जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी, तापमान करेगा परेशान, IMD ने जारी की चेतावनी

0
अप्रैल से जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी, तापमान करेगा परेशान, IMD ने जारी की चेतावनी

[ad_1]

अप्रैल से जून तक पड़ेगी...- India TV Hindi

Image Source : FILE
अप्रैल से जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों तथा प्रायद्वीपीय क्षेत्र को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। उसने कहा कि इस दौरान मध्य, पूर्वी और उत्तरपश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी रहने का अनुमान है। 

देश के कई हिस्सों में पड़ेगी भीषण गर्मी 

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, ‘‘बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका है।’’ आईएमडी ने कहा, ‘‘2023 में गर्मी के मौसम (अप्रैल से जून) के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।’’ 

अप्रैल में सामान्य बारिश होने की संभावना 

उन्होंने बताया कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रह सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर और उत्तरपश्चिमी भारत तथा प्रायद्वीपीय क्षेत्र के दूरदराज हिस्सों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे अधिक रहने की संभावना है। 

IMD Weather

Image Source : FILE

अप्रैल से जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी

देश के कई हिस्सों में होगी सामान्य से कम बारिश 

मौसम विभाग ने कहा कि भारत में अप्रैल में सामान्य बारिश होने की संभावना है। उसने कहा कि उत्तरपश्चिमी, मध्य और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है जबकि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश की संभावना है। 

Latest India News



[ad_2]

Source link