Thursday, January 9, 2025
Google search engine
HomeSportsअफगानिस्तान के इन 2 खिलाड़ियों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित-गिल के...

अफगानिस्तान के इन 2 खिलाड़ियों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित-गिल के बराबर पहुंचे


Image Source : PTI
Rahmanullah Gurbaz Ibrahim Zadran

अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को जीतने के लिए 283 रनों का टारगेट दिया, जिसे अफगानिस्तान ने आसानी से हासिल कर लिया। अफगानिस्तान टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान मौजूदा वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की धमाकेदार पारियों की वजह से ही अफगानिस्तानी टीम मैच जीतने में सफल रही। इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बैटिंग से कई रिकॉर्ड्स बना दिए। 

रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब दोनों प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ भी धमाकेदार पारियां खेली। इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। अफगानिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 

वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: 

133 – इकराम अलीखिल और रहमत शाह, 2019


130 – इब्राहिम जादरान और आर गुरबाज, 2023 (आज)*

121 – अजमतुल्लाह उमरजई और एच शाहिदी, 2023

114 – इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज, 2023

रोहित-गिल की कर ली बराबरी 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज ने 65 रन और इब्राहिम जादरान ने 87 रन बनाए। वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। लेकिन दोनों युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। इन दोनों प्लेयर्स ने वनडे में अफगानिस्तान के लिए 4 बार शतकीय साझेदारी की है। ये चारों साझेदारी साल 2023 में की हैं। इसी के साथ इन दोनों प्लेयर्स ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की भी बराबरी कर ली है। रोहित-गिल ने भी भारत के लिए साल 2023 में वनडे में चार बार शतकीय साझेदारी की है। 

इब्राहिम जादरान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 113 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे। वह वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए 96 रनों की पारी समीउल्लाह शिनवारी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेली थी। 

वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट: 

96 – समीउल्लाह शिनवारी, 2015

87 – इब्राहिम जादरान, 2023*

86 – इकराम अलीखिल, 2019

80 – हशमतुल्लाह शाहिदी, 2023

80 – रहमानुल्लाह गुरबाज, 2023

यह भी पढ़ें: 

शाहीन अफरीदी और हसन अली ने करवाई पाकिस्तान की बेइज्जती! फैंस ने लगाई बुरी तरह से लताड़

नूर अहमद ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, World Cup में किया ये कारनामा

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments