ऐप पर पढ़ें
मेटा ने इसके लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को ऐपल iPad पर इस्तेमाल करने का आसान विकल्प लंबे वक्त के बाद यूजर्स को दे दिया है। यूजर्स लंबे वक्त से एक डेडिकेटेड वर्जन की मांग Apple iPad के लिए कर रहे थे। स्मार्टफोन, डेस्कटॉप और एंड्रॉयड टैबलेट्स में पहले ही यूजर्स को डेडिकेटेड ऐप डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है और अब यूजर्स iPad में भी ऐसा कर सकेंगे।
वॉट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की मानें तो iPad यूजर्स के लिए डेडिकेटेड मेसेजिंग ऐप वर्जन अभी बीटा टेस्टिंग मोड में है। रिपोर्ट में बताया गया है, “iPad के साथ कंपैटिबल बीटा वर्जन को सबी बीटा टेस्टर्स TestFlight ऐप के जरिए इंस्टॉल और टेस्ट कर सकते हैं। यह विकल्प उन iOS यूजर्स को मिल रहा है, जो मोबाइल डिवाइसेज में ऐप का बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं।”
WhatsApp पर ऐसे बनाएं अपना चैनल, यह है सिलेब्रिटीज को फॉलो करने का तरीका
अब तक वेब वर्जन ही था विकल्प
iPad यूजर्स को डेडिकेटेड ऐप ना होने के चलते अब तक वेब वर्जन पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसमें सभी फीचर्स आसानी से इस्तेमाल नहीं किए जा सकते। आईफोन या iOS के लिए उपलब्ध WhatsApp ऐप को आईपैड में इंस्टॉल करने का विकल्प नहीं मिलता। दुनिया में आईपैड यूजर्स बड़ी संख्या में हैं और कंपनी एक के बाद एक नए पावरफुल आईपैड मॉडल्स ला रही है। ऐसे में वॉट्सऐप अब डेडिकेटेड आईपैड ऐप लाकर यूजर्स का काम आसान बनाने वाला है।
वॉट्सऐप में आए पांच कमाल के फीचर्स, क्या आपने शुरू किया इस्तेमाल?
यूजर्स को करना होगा थोड़ा इंतजार
ऐप के अभी बीटा टेस्टिंग में होने का मतलब है कि केवल चुनिंदा आईपैड यूजर्स ही इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। हालांकि इस वर्जन में कई बग्स और खामियां मौजूद हैं, ऐसे में शुरुआती टेस्टर्स से फीडबैक लिया जाएगा। मौजूदा बग्स और खामियों को फिक्स करने के बाद ही ऐप को ऐप स्टोर पर लिस्ट किया जाएगा। आईपैड पर वॉट्सऐप आने का मतलब है कि यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर ग्रुप वीडियो कॉल्स और बाकी फीचर्स आसानी से ऐक्सेस कर पाएंगे।