Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeNationalअब कमजोर हुआ बिपरजॉय, गुजरात और राजस्थान के इन हिस्सों में भारी...

अब कमजोर हुआ बिपरजॉय, गुजरात और राजस्थान के इन हिस्सों में भारी बारिश की संभावना


ऐप पर पढ़ें

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर अब कम होने लगा है। इस महातूफान की हवा की गति अब कम हो गई है। हालांकि अभी भी मौसम विभाग ने गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। एनडीआरएफ डीजी ने बताया कि गुजरात, राजस्थान में हमारी टीमें मौजूद हैं। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के तटीय इलाकों में जमकर तबाही मचाई। सैकड़ों की संख्या में पेड़ उखड़े, करीब 1000 गांवों की बिजली गुल रही। लेकिन, किसी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ। एनडीआरएफ डीजी अतुल करवाल ने एएनआई से बातचीत में कहा कि गुजरात सरकार ने अद्भुत योजना बनाई थी, जिसके कारण हमने एक भी जान नहीं गंवाई। 

यहां भारी बारिश की संभावना

उन्होंने कहा कि बिपरजॉय की हवा की गति कम हो गई है। यह अंतर्देशीय हो गया है। लेकिन हम गुजरात के बनासकांठा और पाटन जिलों और राजस्थान के दक्षिणी भाग में भारी वर्षा की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे पास गुजरात में 18, राजस्थान में 2, दीव में 1 और रिजर्व में कुछ टीमें हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं और हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments