Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetअब गुम नहीं होगा कीमती सामान, 749 रुपये में आया छोटू डिवाइस...

अब गुम नहीं होगा कीमती सामान, 749 रुपये में आया छोटू डिवाइस JioTag, ऐसे करेगा काम


जियो ने एक बेहद काम का छोटू डिवाइस लॉन्च किया है। यह ऐसे लोगों के काम आने वाला है, जो कहीं भी अपना जरूरी सामान रखकर भूल जाते हैं या जिन्हें सामान चोरी होने का डर सताता रहता है। दरअसल, जियो ने भारत में JioTag को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस बेहद आकर्षक कीमत पर कंपनी की वेबसाइट पर मिल रहा है। आप इसे फिलहाल 749 रुपए के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीद सकते हैं। बता दें कि रिलायंस का नया ब्लूटूथ ट्रैकर भारत में Apple AirTag को टक्कर देगा। Apple AirTag की कीमत सिंगल टैग के लिए 3,490 रुपये और 4 टैग के पैक के लिए 11,900 रुपये है। जबकि JioTag की एमआरपी 2,199 रुपये है लेकिन कंपनी सीमित समय के लिए इसे 749 रुपये में बेच रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं नए JioTag के बारे में सबकुछ…

कंपनी की साइट पर सस्ता मिल रहा टैग

जैसा कि आप ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, JioTag पहले से ही ऑफिशियल Jio.com वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस की एमआरपी 2,199 रुपये है, लेकिन यह 749 रुपये में उपलब्ध है। वर्तमान में, Jio कुछ पिन कोड में कैश ऑन डिलीवरी की पेशकश कर रही है, लेकिन इच्छुक खरीदार प्रीपेड ऑर्डर देकर डिवाइस खरीद सकते हैं।

JioTag की खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Apple AirTag की तरह, JioTag डिवाइस और एक्सेसरीज के लिए एक ब्लूटूथ ट्रैकर है। इसका वजन मात्र 9.5 ग्राम और डाइमेंशन 3.82×3.82×0.72 सेमी है। यूजर डिवाइस को अपने स्मार्टफोन पर JioThings ऐप से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और टैग को अपने वॉलेट, हैंडबैग या किसी अन्य जरूरी आइटम को ट्रैक करने के लिए उनके साथ अटैच कर सकते हैं।

देसी ब्रांड लाया 2 इंच डिस्प्ले वाली धांसू कॉलिंग वॉच, कीमत मात्र 1599 रुपये

कंपनी दे रही एक्स्ट्रा बैटरी और केबल

कंपनी इसे साथ बॉक्स में एक एक्स्ट्रा बैटरी और केबल दे रही है। केबल की मदद से यूजर, JioTag को अपने सामान के साथ आसानी से जोड़ सकते हैं। वेबसाइट के मुताबिक, डिवाइस में रिमूवेबल CR2032 बैटरी है, जो एक साल का बैकअप देती है। इसके अलावा, JioTag घर के अंदर 20 मीटर तक और बाहर 50 मीटर तक की रेंज के साथ आता है। यह ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी ऑप्शन के माध्यम से फोन से कनेक्ट होता है।

टूट पड़े ग्राहक: यहां ₹26999 में मिल रहा iPhone 13 का 128GB मॉडल, 70 हजार है MRP

गुम हुआ सामान तो बताएगा सटीक लोकेशन

आप न केवल JioTag को अपने सामान से जोड़ सकते हैं, बल्कि JioTag का यूज अपने खोए हुए स्मार्टफोन का पता लगाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने JioTag पर डबल टैप करना होगा, और ऐसा करते ही साइलेंट मोड में भी फोन रिंग करने लगेगा। इतना ही नहीं, वॉलेट, चाबियां, या अन्य सामान छूट जाने पर JioTag यूजर्स को अलर्ट भी करेगा और सटीक लोकेशन भी बताएगा।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments