
[ad_1]
Last Updated:
अब ट्रेन में सफर के दौरान तबीयत बिगड़ने पर यात्रियों को राहत मिलेगी. रेलवे ने चार प्रमुख स्टेशनों पर मेडिकल आउटलेट खोलने का फैसला लिया है, जहां फार्मेसी डिग्री धारक आपात स्थिति में यात्रियों को जरूरी दवाएं उपलब…और पढ़ें

ट्रैन में तबियत खराब होने पर तुरंत मिलेगी दबा।
हाइलाइट्स
- मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार, देहरादून स्टेशनों पर फार्मेसी आउटलेट खुलेंगे.
- यात्रियों को आपातकालीन दवाएं स्टेशन पर ही मिलेंगी.
- फार्मेसी डिग्री धारक को टेंडर के माध्यम से अधिकृत किया गया है.
मुरादाबाद. ट्रेन में सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है. ट्रेनों में यात्रा के दौरान किसी की तबीयत बिगड़ती है, तो उसे जरूरी दवाएं रेलवे स्टेशन पर ही मिल जाएंगी. इसके लिए रेलवे ने टेंडर के माध्यम से फार्मेसी की डिग्री धारक को अधिकृत कर दिया है. मंजूरी के बाद जून मध्य में रेल मंडल के मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार और देहरादून रेलवे स्टेशन पर दवा का आउटलेट खुल जाएगा. इससे यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में रेलवे स्टेशन पर दवा मिल सकेगी. तबीयत किस तरह की खराब है, इसको देखते हुए ही आउटलेट चलाने वाला फार्मेसी डिग्री धारक दवा देगा.
आउटलेट का टेंडर फाइनल करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि फार्मेसी डिग्री धारक को तबीयत के हिसाब से कौन सी दवा देनी है, इसकी पूरी जानकारी हो. रेलवे स्टेशन पर दवा मिलने की सुविधा अभी तक नहीं थी. इन आउटलेट्स पर केवल अंग्रेजी दवाएं ही मिलेंगी. अगर ट्रेन या स्टेशन पर किसी को पेट दर्द, उल्टी, दस्त, बुखार, सिर दर्द जैसी कोई सामान्य समस्या होती है, तो आपात स्थिति में फार्मेसी से दवा मिल सकेगी. अगर किसी यात्री की तबीयत ज्यादा खराब है और अस्पताल ले जाने की जरूरत है, तो रेलवे पहले से ही ‘रेल मदद’ ऐप और 139 हेल्पलाइन नंबर के जरिए ऐसी स्थिति में अगले स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराता आ रहा है.
आउटलेट पर मिलेगी जरूरी दवाएं
यात्री अक्सर घर से दवा लेकर चलते हैं, लेकिन कई बार उनके पास डॉक्टर का पर्चा तो होता है, दवा नहीं होती. ऐसे में रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि फार्मेसी आउटलेट पर डॉक्टर के पर्चे पर लिखी आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध हों. रेल सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल के मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार और देहरादून रेलवे स्टेशनों पर फार्मेसी डिग्री धारक को आउटलेट खोलने की मंजूरी दे दी गई है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जून के मध्य तक ये आउटलेट शुरू हो जाएंगे. फार्मेसिस्ट को यात्री की तबीयत के अनुसार दवा देने का पूरा ज्ञान होगा, इसी योग्यता के आधार पर अनुमति दी गई है.
[ad_2]
Source link