Last Updated:
Pulwama Encounter: पहलगाम टेरर अटैक के बाद पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ हुई है. एक आतंकी मारा गया है. फिलहाल, अवंतीपोरा में एनकाउंटर जारी है.
पुलवामा में दो-तीन आतंकियों को होने की खबर, सेना अलर्ट.
हाइलाइट्स
- पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी.
- अवंतीपोरा में 2-3 आतंकी छिपे होने की सूचना.
- शोपियां में लश्कर कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर.
Pulwama Encounter: पहलगाम टेरर अटैक के बाद एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में हलचल बढ़ गई है. शोपियां के बाद अब पुलवामा में पहलगाम अटैक के गुनहगारों का हिसाब होने लगा है. जी हां, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी है. सेना ने अभी एक आतंकी को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो-तीन आतंकियों को घेर लिया. इसमें से एक मारा गया, कई अब भी छिपे हैं. अभी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. सेना के जवान आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो से तीन आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं. इसकी खबर मिलते ही सेना ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है. अभी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. पुलवामा में आतंकियों को ऐसे वक्त में देखा गया है, जब दो दिन पहले ही शोपियां में तीन आतंकी ढेर किए गए थे.
शोपियां के बाद अब पुलवामा में आतंकियों का हिसाब होगा. सेना ने इसकी तैयारी कर ली है. इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के ‘ऑपरेशन कमांडर’ शाहिद कुट्टे समेत तीन आतंकवादी ढेर हो गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि कुट्टे कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की भर्ती का जिम्मा संभालता था और उसने कई युवाओं को लश्कर-ए-तैयाबा में शामिल होने के लिए बरगलाया था.
अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार को शुकरू केलर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में कुट्टे के साथ शोपियां के वंदुना मेलहुरा इलाके का रहने वाला अदनान शफी और पड़ोसी पुलवामा जिले के मुर्रान क्षेत्र का निवासी एहसान उल हक शेख भी मारा गया. उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादी लंबे समय से दक्षिण कश्मीर में सक्रिय थे और कई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में शामिल थे.
अधिकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के ‘ऑपरेशन कमांडर’ कुट्टे ने कश्मीर में आतंकी भर्ती को बढ़ावा दिया, कई युवकों को बरगलाया और कई निर्दोष लोगों की हत्या की. इस मुठभेड़ की वजह से लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकी संगठनों को बड़ा नुकसान हुआ है.

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें